बेटे सलमान की ये आदत बदलना चाहते हैं सलीम खान, इस वजह से हो रही इमेज खराब, पिता का सबसे बड़ा दर्द

Salim Khan: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। उनके पास बेशुमार दौलत और शोहरत है। सिर्फ सलमान ही नहीं उनके दोनों भाई अरबाज (Arbaaz Khan) और सोहेल (Sohail Khan) ने भी अभिनय की दुनिया से अपनी पहचान बनाई है। फिल्मों की तरफ झुकाव सलमान और उनके भाइयों को विरासत में मिली है। इनके पिता सलीम खान बॉलीवुड के मशहूर राइटर रहे हैं। सलीम खान कहते हैं कि एक चीज और है जो उनके बेटों को विरासत में मिली है। बतौर पिता आज यही चीज उनका सबसे बड़ा दर्द है।

01 / 06
Share

बच्चों का गुस्सा सलीम खान का सबसे बड़ा दर्द

Salim Khan on Anger Management: सलीम खान ने हाल के एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बच्चों को धैर्य पखना और गुस्से को काबू करना सिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गुस्सा सही इमोशन है अगर वह ठीक तरह से मैनेज हो। मेरे बच्चों की जीन्स में गुस्सा है। उन्हें इसे कंट्रोल करना सीखना होगा। क्योंकि यह क्रोध बहुत नुकसान पहुंचाता है। शराब पीने के बाद तो यह भयानक हो जाता है।

02 / 06
Share

गुस्से पर कैसे पाएं काबू

बेटों को लेकर आज सलीम खान की सबसे बड़ी चिंता उनका गुस्सा ही है। वैसे उनकी ही तरह देश के 99 प्रतिशत पिताओं का यही दर्द है। लेकिन इस गुस्से को काबू किया जा सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि सबसे पहले तो इंसान को ये पहचानना होगा कि उसे गुस्सा किन बातों पर आता है। उन बातों से उसे दूर हो जाना चाहिए।

03 / 06
Share

शांति तलाशें

एक तरीका ये भी है कि गुस्सा आने पर कुछ समय के लिए किसी शांत जगह जाकर बैठें, जहां आपको किसी से बात न करनी पड़ी और आपको शांत होने का मौका मिल सके।

04 / 06
Share

एक्सरसाइज को बनाएं रूटीन

अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो नियमित एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करें। इससे आपका कॉर्टिसोल लेवल कम होगा और हैप्पी हार्मोन्स रिलीज होंगे। ऐसे हार्मोन्स आपको गुस्सा नहीं करने देते हैं।

05 / 06
Share

गुस्से का कारण शेयर करें

सलमान खान बता चुके हैं कि उन्हें गुस्सा इसलिए आता है कि उन्हें पता है कि कुछ गलत है लेकिन वो कुछ कर नहीं पाते। ऐसे में इंसान को चाहिए कि वह अपने किसी करीबी से अपने गुस्से का कारण बताए। बात करने से चीजें सही होती हैं।

06 / 06
Share

थेरेपिस्ट की मदद लें

अगर किसी को बात-बात पर गुस्सा आता है तो उसे प्रोफेशनल थेरेपिस्ट की हेल्प लेनी चाहिए। वहां आप अपनी भावनाओं को सही से बता पाएंगे और वो आपको इससे उबरने का सही तरीका भी बताएंगे।