टक्क से छू कर चला गया है बुढ़ापा, जोड़ों का दर्द लेकर बैठने की उम्र में बिजली गिरा रहीं सलमा

एक्‍ट्रेस सलमा हायेक आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्‍टिंग के बल पर खूब शोहरत हासिल की है। सिने प्रेमियो के बीच सलमा हाये काफी पॉपुलर हैं। सलमा फटनेस फ्रीक हैं। वह अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं।

01 / 08
Share

57 साल की सलमा हायेक

सलमा हायेक सेल्‍फ केयर पर विश्वास करती हैं। तभी तो 57 साल की उम्र में भी सलमा 25 साल सी नजर आती हैं। अपने कर्वी फिगर और टोन्‍ड बॉडी को फ्लॉन्‍ट करने से लेकर बिना मेकअप की सेल्‍फी को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने तक का जो कॉन्‍फिडेंस सलमा में है, वो ज्‍यादातर इस उम्र की एक्‍ट्रेसेस में नहीं दिखता है।

02 / 08
Share

सलमा हायेक की फिटनेस

सलमा हायेक 60 की उम्र का पड़ाव छूने वाली हैं। इस उम्र में जहां ज्यादातर लोगों को जोड़ों का दर्द सताने लगता है, वहीं सलमा उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा फिट और हॉट नजर आने लगी हैं।

03 / 08
Share

फैंस को दीवाना बनाती हैं सलमा

सलमा अकसर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठते हैं।

04 / 08
Share

बिकिनी क्वीन सलमा

सलमा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनकी ढेर सारी बिकीनी फोटोज भी हैं। 57 की उम्र में भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथवह बिकिनी पहनती है।

05 / 08
Share

क्या सलमा ने कराया है बोटोक्स?

ऐसी अफवाह भी उड़ती रहती है कि सलमा हायेक बोटोक्स कराती हैं। लेकिन, एक चैट शो में सलमा ने यह साफ कर दिया कि वे बोटोक्स नहीं करातीं।

06 / 08
Share

सलमा की जवानी का सीक्रेट

अपने जवां लुक का राज शेयर करते हुए सलमा हायेक बता चुकी हैं कि वो दो या पांच मिनट नहीं बल्कि घंटो मेडिटेशन करती हैं।

07 / 08
Share

मेडिटेशन

उनका कहना कि घंटो मेडिटेशन के बाद जब कोई उन्हें देखता है तो यही कहता है कि वो 20 साल की नजर आ रही हैं।

08 / 08
Share

आप भी करें ट्राई

सलमा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए सही तरीका और अनुशासन समझ कर आप भी मेडिटेशन कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती निखार सकती हैं।