टक्क से छू कर चला गया है बुढ़ापा, जोड़ों का दर्द लेकर बैठने की उम्र में बिजली गिरा रहीं सलमा
एक्ट्रेस सलमा हायेक आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर खूब शोहरत हासिल की है। सिने प्रेमियो के बीच सलमा हाये काफी पॉपुलर हैं। सलमा फटनेस फ्रीक हैं। वह अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं।
57 साल की सलमा हायेक
सलमा हायेक सेल्फ केयर पर विश्वास करती हैं। तभी तो 57 साल की उम्र में भी सलमा 25 साल सी नजर आती हैं। अपने कर्वी फिगर और टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने से लेकर बिना मेकअप की सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने तक का जो कॉन्फिडेंस सलमा में है, वो ज्यादातर इस उम्र की एक्ट्रेसेस में नहीं दिखता है।
सलमा हायेक की फिटनेस
सलमा हायेक 60 की उम्र का पड़ाव छूने वाली हैं। इस उम्र में जहां ज्यादातर लोगों को जोड़ों का दर्द सताने लगता है, वहीं सलमा उम्मीद से कहीं ज्यादा फिट और हॉट नजर आने लगी हैं।
फैंस को दीवाना बनाती हैं सलमा
सलमा अकसर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठते हैं।
बिकिनी क्वीन सलमा
सलमा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनकी ढेर सारी बिकीनी फोटोज भी हैं। 57 की उम्र में भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथवह बिकिनी पहनती है।
क्या सलमा ने कराया है बोटोक्स?
ऐसी अफवाह भी उड़ती रहती है कि सलमा हायेक बोटोक्स कराती हैं। लेकिन, एक चैट शो में सलमा ने यह साफ कर दिया कि वे बोटोक्स नहीं करातीं।
सलमा की जवानी का सीक्रेट
अपने जवां लुक का राज शेयर करते हुए सलमा हायेक बता चुकी हैं कि वो दो या पांच मिनट नहीं बल्कि घंटो मेडिटेशन करती हैं।
मेडिटेशन
उनका कहना कि घंटो मेडिटेशन के बाद जब कोई उन्हें देखता है तो यही कहता है कि वो 20 साल की नजर आ रही हैं।
आप भी करें ट्राई
सलमा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए सही तरीका और अनुशासन समझ कर आप भी मेडिटेशन कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती निखार सकती हैं।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited