जब ऐश्वर्या को दिल दे चुके थे सलमान खान, मंजरी आंख तो कातिल देसी अदाएं चुरा ले गई थी नींदे.. भाईजान संग इतनी गजब लगती थी मिस यूनिवर्स

हम दिल दे चुके सनम फिल्म में वाकई ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी का जवाब नहीं था। गांव की गोरी ऐश्वर्या का एक एक लुक इस फिल्म में सपने जैसा था। वहीं ऐश की खूबसूरती सलमान को खूब कॉम्पलीमेंट करती थी। देखें भाईजान और ऐश्वर्या की पुरानी फोटो, हम दिल दे चुके सनम ऐश्वर्या राय लुक्स।

01 / 06
Share

सलमान-ऐश्वर्या दिल दे चुके सनम

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी गजब ही लगी थी। ऐश की मासूमियत के साथ सलमान का दिलकश अंदाज खूब जमा था। वहीं दोनों का रोमांस तो देसी ड्रेसअप भी आज तक सुर्खियों में रहता है। फिल्म में ऐश्वर्या के पहने साड़ी-लहंगे अब भी ट्रेंड में है, खासतौर से ये लैंवरडर लहंगा, लाल साड़ी। देखें बेस्ट हम दिल दे चुके सनम लुक्स।

02 / 06
Share

ऐश्वर्या की हर अदा थी कातिल

फिल्म में ऐश्वर्या के देसी छोरी वाले लुक का आज तक कोई मुकाबला नहीं है। बीच की मांग लंबी चोटी के साथ बिंदी, चूड़ी और साड़ी वाली स्टाइल सोच से परे थी।

03 / 06
Share

बांधनी लहंगे में लूटी थी महफिल

फिल्म में ऐश्वर्या ने कई जगह बांधनी प्रिंट के लहंगे-साड़ियां फ्लॉन्ट किए हैं। जिनमें सलमान संग रोमांटिक होती ऐश्वर्या की ये नीली बांधनी चोली और नियॉन ग्रीन लहंगा दुपट्टा खूब वायरल हुआ था।

04 / 06
Share

काठियावाड़ी चोली बांधनी लहंगा

ट्रेडिशनल लुक की काठियावाड़ी डोरी बैक वाली पीली चोली तो कंट्रास्ट लैवेंडर बांधनी लहंगे वाला लुक भी ऐश्वर्या पर खूब सजा था। सलमान की नारंगी पैंट्स के साथ ऐश का लुक कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

05 / 06
Share

छोरी बड़ी अनमोल

ढोली तारों गाने वाला ऐश्वर्या का ये लहंगा तो आज तक ट्रेंड में है। मल्टीकलर बैकलेस चोली और उसका स्क्वेयर नेकलाइन तो लाल दुपट्टा साड़ी ड्रेप और हैवी ज्वेलरी मेकअप लुक देख सलमान भी फिदा थे।

06 / 06
Share

पीच लहंगे में प्यारी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या का ये पीच पिंक और गोल्डन मिरर वर्क के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे का तो आज तक कोई तोड़ नहीं है। रानी चोकर हार ऐश्वर्या पर खूब जमा ठमा था। तो अठखेलियां करते काले कुर्ते में सलमान भी शानदार लगे थे।