कभी बॉलीवुड के Pookie हुआ करते थे सलमान खान, फटी पैन्ट तो बाल-बॉडी ने बदल डाला सब कुछ, अब बुढ़ापे में ऐसा हुआ भाईजान का हाल

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का फैशन बी टाउन इंडस्ट्री में हमेशा टॉप क्लास रहा है। आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे सलमान के कुछ पुराने स्टाइलिश लुक्स देख आपको भी यकीन नहीं होगा। बेशक ही सलमान के लुक्स ने सबको हिला डाला था और भाई का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।

01 / 08
Share

सलमान खान का स्टाइल

आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे सलमान खान के फैशन ने हमेशा ही इंडस्ट्री में तहलका मचाया है। अपने क्यूट, नो बीयर्ड चॉकलेटी बॉय लुक से निकलकर आज सलमान की बल्की बॉडी और सिगमा मेल वाला लुक भी गजब चर्चा में रहता है। बेशक ही सलमान का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।

02 / 08
Share

सलमान का रोमांटिक Pookie अंदाज

अपनी शुरुवाती फिल्मों में सलमान का सॉफ्ट, रोमांटिक, Pookie लुक खूब पसंद किया जाता रहा है। सलमान का नो बीयर्ड, लंबे बाल तो शर्ट पैंट्स वाले क्यूट लुक ने हर किसी को पागल कर दिया था।

03 / 08
Share

सलमान का स्टड Shirtless अंदाज

सलमान ने ही बॉलीवुड में सिक्स पैक एब्स और शर्टलेस लुक को मशहूर किया है। खास तरह की डेनिम पैंट्स के साथ सलमान का शर्टलेस तो गंजी वाला लुक आज तक फैंस कॉपी करते हैं।

04 / 08
Share

सलमान का Bracelet अंदाज

जवानी वाले सलमान को भी हाथ में ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करना पसंद था। सलमान के चेन वाले टर्क्वाइज ब्रेसलेस ने ही लड़कों की एक्सेसरीज को नॉर्मल किया है। बेशक ही सलमान के इस फैशन ट्रेंड का आज भी कोई मुकाबला नहीं है।

05 / 08
Share

सलमान का Tere Naam अंदाज

सलमान ने हर फिल्म के साथ अपने लुक्स और फैशन का गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है। कपड़ों से लेकर सलमान की हेयरस्टाइल तक का गजब जलवा रहा है। बेशक ही उनकी स्टाइल ही अपने आप में पहचान के लिए काफी है। भाई की इस स्टाइल ने भी फैशन इंडस्ट्री का रुख बदल दिया था।

06 / 08
Share

सलमान का Dabangg अंदाज

पतली मूंछ तो पुलिस की वर्दी वाला सलमान का दबंग लुक भी खूब सुर्खियों में रहा है। शर्ट के पीछे चश्मा लटकाने वाला सलमान का स्टाइल देख आज भी लोग पागल हो जाते हैं। हालांकि इस लुक और सलमान के शुरुआती लुक्स में जमीन आसमान का अंतर है।

07 / 08
Share

सलमान का Ripped Jeans अंदाज

फैशन किंग सलमान ने ही इंडस्ट्री में रिप्ड जींस पहनने का ट्रेंड शुरु किया था। सलमान का ये पैंट्स का अतरंगी स्टाइल आज भी उन्हें सब से अलग करता है। सलमान के पास बहुत ही कूल और फंकी स्टाइल की पैंट्स डेनिम्स का गजब कलेक्शन है।

08 / 08
Share

आज ऐसा है हाल

आज भी सलमान भाई का फैशन इंडस्ट्री में सबसे टॉप क्लास ही रहता है। भाई का हैवी बीयर्ड, छोटे बाल, बल्की बॉडी और ब्रेसलेस वाला लुक काफी पसंद किया जाता है।