Salman khan और आर्यन खान की तस्वीरें फाड़ रहीं इंटरनेट, भाई को बोले जूनियर...
नीता अंबानी कल्चर सेंटर की मुंबई मेंग्रैंड ओपनिंग में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए। वहीं इवेंट में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान और शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने पूरी लाइम लाइट लूट ली। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर गदर मचाए हुए हैं। फैंस भाईजान की इस तस्वीर पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं।
भाईजान का स्वैग
इस फोटो में भाईजान का स्वैग देखा जा सकता है। वह ब्लैट शूट में नजर आ रहे हैं और आर्यन पर्पल सूट में सुर्खियां बटोर रहे हैं।
भाईजान के साथ नजर आई किंग खान की फैमिली
फोटो में आप देख सकते हैं, पहले भाईजान आर्यन खान, गौरी और सुहाना को बुलाकर फोटो खिंचवाते हैं। इसके बाद वह आर्यन के साथ अकेले फोटोशूट करवाते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर वायरल
भाईजान की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
फैंस कर रहे प्यार भरे कमेंट
सलमान और आर्यन की ये फटोज और वीडियोज देखने के बाद, एक यूजर ने लिखा कि, भाईजान आर्यन के बड़े भाई लग रहे हैं। वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है कि, यदि सलमान खान का बेटा होता तो करण अर्जुन बन जाती।
सलमान और आर्यन के बीच मजबूत बॉन्डिंग
इस तस्वीर के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि सलमान खान और आर्यन खान के बीच मजबूत बॉन्डिंग है।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited