11 जवान, 4 कमांडो और 1 शेरा, कुछ ऐसा है 'टाइगर' का सुरक्षा घेरा, मौत का दूसरा नाम बनी सलमान खान की सिक्योरिटी

Salman Khan Security: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी भी मिल चुका है। भारतीय सिनेमा के टाइगर के नाम से मशहूर सलमान खान ने संभावित खतरे को देखते हुए अपनी सुरक्षा काफी चाक चौबंद कर ली है।

01 / 06
Share

सलमान खान की सिक्योरिटी

Salman Khan Security Upgrade: सलमान खान की जान का खतरा देखते हुए सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसके अलावा सलमान खान के अपने निजी बॉडीगार्ड्स भी हैं जो उनकी सिक्योरिटी का जिम्मा संभालते हैं। सलमान खान की सिक्योरीटी ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आइए जानते हैं लॉरेन्स बिश्नोई की धमकी के बाद से कैसा हो गया है सलमान खान का सुरक्षा घेरा:

02 / 06
Share

बुलेट प्रूफ कार

सलमान खान बुलेट प्रूफ कार से चलते हैं। अपने करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान ने एक और बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदी है।

03 / 06
Share

सलमान की Y Plus सिक्योरिटी

सलमान को सरकार की तरफ से Y+ सिक्योरिटी मिली है। इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी उनके साथ चौबीसों घंटे रहते हैं।

04 / 06
Share

NSG के ब्लैक कैट कमांडो

इन 11 सुरक्षाकर्मियों में तार ब्लैक कैट कमांडो भी हैं। एनएसजी के ये कमांडो मतलब मौत का दूसरा नाम। ये कमांडो पलक झपकते किसी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं।

05 / 06
Share

बॉडीगार्ड शेरा

इसके अलावा सलमान खान के निजी बॉडीगार्ड्स भी हैं। इन बॉर्डीगार्ड्स को सलमान के पर्सनल अंगरक्षक शेरा संभालते हैं।

06 / 06
Share

सलमान का साया बन चुके हैं शेरा

शेरा पिछले करीब 25 सालों से सलमान खान की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालते हैं। शेरा अपनी खुद की सिक्योरीटी एजेंसी भी चलाते हैं जिसके गार्ड्स सलमान के सिक्योरिटी में तैनात हैं।