तेजस्वी के कपड़े चुराकर Bigg Boss की ट्रॉफी हथियाने पहुंची थीं सना मकबूल? कटी फटी ड्रेस में लगीं मेले में बिछड़ी बहनें

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर रही सना मकबूल का विनिंग गाउन काफी सुर्खियों में है। हालांकि कातिल लुक वाला सना का गाउन बहुत हद तक बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश के गाउन की कॉपी था। देखें लेटेस्ट गाउन डिजाइन, तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस फिनाले, सना मकबूल गाउन ड्रेस फोटो।

01 / 05
Share

सना मकबूल बनीं बिग बॉस ओटीटी विनर

अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले राउंड को जीत सना मकबूल ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले के लिए पहुंची सना का अंदाज कुछ बदला बदला ही था। फिनाले के लिए सना ने खास फेदर सीक्वेन वाली ड्रेस पहनी थी जो बहुत हद तक तेजस्वी की ड्रेस से मैच हो रही थी।

02 / 05
Share

सीक्वेन का गाउन पहन उठाई ट्रॉफी

फिनाले के लिए सना ने खास हरे सीक्वेन वर्क का ट्यूब लुक गाउन पहना था। हैवी सीक्वेन वर्क के गाउन के साथ की काले फेदर वाली स्लीव्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे।

03 / 05
Share

किया तेजस्वी को कॉपी

हालांकि सना का ये फिनाले लुक एकदम ओरिजिनल नहीं था। इससे पहले बिग बॉस 15 के फिनाले की विजेता रही तेजस्वी प्रकाश ने भी फिनाले में खास सीक्वेन का गाउन पहना था। जिसकी स्लीव्स पर भी बहुत हद तक सना के गाउन जैसे ही फेदर वाली स्लीव्स लगी थी।

04 / 05
Share

स्लिट वाला गाउन और हेयरस्टाइल

सना के बॉडीफिट विनिंग गाउन में थाई हाई वाला लंबा सा स्लिट भी था। ट्यूब लुक वाले गाउन का नेक भी काफी कमाल लगा रहा था। ड्रेस के साथ उन्होने स्लिट बन हेयरस्टाइल और लंबी ईयररिंग्स फ्लॉन्ट की थी।

05 / 05
Share

तेजा का गाउन

तेजस्वी के विनिंग गाउन में भी लंबा सा स्लिट था और उन्होने ने भी स्लीक हेयरस्टाइल ही चुना था। दोनो के गाउन का रंग और नेकलाइन हालांकि बस थोड़ा सा अलग था।