ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी संगीता बिजलानी की खूबसूरती आज 64 की उम्र में भी गजब है। बेशक ही संगीता अपनी अदाओं से इंडस्ट्री की जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ा सकती हैं। इस उम्र में संगीता इतनी हसीन लगती हैं, तो अपनी जवानी के दिनों में तो संगीता हर दिल की धड़कन थीं। देखें संगीता बिजलानी यंग फोटो, संगीता बिजलानी का साड़ी ब्लाउज, ड्रेस कलेक्शन तो शानदार ट्रांसफॉर्मेशन।

01 / 06
Share

संगीता बिजलानी की पुरानी फोटोज

64 की उम्र में भी संगीता बिजलानी की खूबसूरती तो फैशन का मुकाबला करना बेहद मुश्किल है। वहीं अपनी जवानी के दिनों में तो संगीता का फैशन गेम तहलका मचा देता था। संगीता सूट, साड़ी से लेकर बोल्ड वेस्टर्न ड्रेसेस तक में जलवा बिखेर चुकी हैं। और उनका फैशन ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है।

02 / 06
Share

बॉस लेडी लुक

संगीता हमेशा से ही अपने बॉस लेडी वाले लुक्स के लिए फेमस रही हैं। बॉडीकॉन ड्रेस और काफ्तान स्टाइल ड्रेप तो डेनिम्स फ्लॉन्ट कर संगीता ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

03 / 06
Share

नॉट ड्रेसेज का फैशन

डोरी वाले टॉप में नॉट डिजाइन तो पर्पल ड्रेस की स्लीव्स पर नॉट वाला फैशन ट्रेंड संगीता के लुक्स से खूब वायरल हुआ था। सिंपल और सुंदर लुक वाली ये फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।

04 / 06
Share

साड़ी में सुंदरी

जितेंद्र संग साड़ी पहन सजी संवरी संगीता की देसी अदाएं दिल चीर देने वाली हैं। हरी बनारसी सिल्क की साड़ी तो लाल जरी वाली साड़ी और हैवी ज्वेलरी लुक संगीता पर शानदार लग रहा है। वहीं नैन-नक्श के साथ आज भी संगीता साड़ी में इतनी ही हसीन लगती हैं।

05 / 06
Share

गजब डिजाइनर सूट

फैशनेबल संगीता हमेशा ही कपड़ों को लेकर चर्चा में रही हैं। संगीता के ये सूट लुक्स भी अपने आप में यूनिक है।

06 / 06
Share

ड्रीमी वाइट लुक्स

हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस तो ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप भी संगीता उस जमाने में पहन चुकी हैं। वहीं कपड़ों को छोड़ उनके बैंग्स वाले तो पफ वाले हेयरस्टाइल का भी गजब जलवा रहा है।