ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी संगीता बिजलानी की खूबसूरती आज 64 की उम्र में भी गजब है। बेशक ही संगीता अपनी अदाओं से इंडस्ट्री की जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ा सकती हैं। इस उम्र में संगीता इतनी हसीन लगती हैं, तो अपनी जवानी के दिनों में तो संगीता हर दिल की धड़कन थीं। देखें संगीता बिजलानी यंग फोटो, संगीता बिजलानी का साड़ी ब्लाउज, ड्रेस कलेक्शन तो शानदार ट्रांसफॉर्मेशन।
संगीता बिजलानी की पुरानी फोटोज
64 की उम्र में भी संगीता बिजलानी की खूबसूरती तो फैशन का मुकाबला करना बेहद मुश्किल है। वहीं अपनी जवानी के दिनों में तो संगीता का फैशन गेम तहलका मचा देता था। संगीता सूट, साड़ी से लेकर बोल्ड वेस्टर्न ड्रेसेस तक में जलवा बिखेर चुकी हैं। और उनका फैशन ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है।
बॉस लेडी लुक
संगीता हमेशा से ही अपने बॉस लेडी वाले लुक्स के लिए फेमस रही हैं। बॉडीकॉन ड्रेस और काफ्तान स्टाइल ड्रेप तो डेनिम्स फ्लॉन्ट कर संगीता ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
नॉट ड्रेसेज का फैशन
डोरी वाले टॉप में नॉट डिजाइन तो पर्पल ड्रेस की स्लीव्स पर नॉट वाला फैशन ट्रेंड संगीता के लुक्स से खूब वायरल हुआ था। सिंपल और सुंदर लुक वाली ये फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।
साड़ी में सुंदरी
जितेंद्र संग साड़ी पहन सजी संवरी संगीता की देसी अदाएं दिल चीर देने वाली हैं। हरी बनारसी सिल्क की साड़ी तो लाल जरी वाली साड़ी और हैवी ज्वेलरी लुक संगीता पर शानदार लग रहा है। वहीं नैन-नक्श के साथ आज भी संगीता साड़ी में इतनी ही हसीन लगती हैं।
गजब डिजाइनर सूट
फैशनेबल संगीता हमेशा ही कपड़ों को लेकर चर्चा में रही हैं। संगीता के ये सूट लुक्स भी अपने आप में यूनिक है।
ड्रीमी वाइट लुक्स
हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस तो ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप भी संगीता उस जमाने में पहन चुकी हैं। वहीं कपड़ों को छोड़ उनके बैंग्स वाले तो पफ वाले हेयरस्टाइल का भी गजब जलवा रहा है।
एशिया के इन 3 दशों में होते हैं समलैंगिक विवाह
Jan 24, 2025
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
आईसीसी ने चुनी 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम, भारत के 3 नाम
Top 7 TV Gossips: पति के डिनर डेट प्रपोजल को रुपाली गांगुली ने दिखाया ठेंगा? चुम संग शादी पर बोले करण
ज्यादा प्यार की हकदार हैं ये 5 जगहें, टूरिस्ट का कम जाता है ध्यान
Inauspicious Idols for house temple: इन मूर्तियों को घर में रखना हो सकता है अशुभ, वास्तु शास्त्र में वर्णित है ये मान्यता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited