तलाक के बाद कुंवारी बैठी हैं ये हसीनाएं, तो इन बॉलीवुड पतियों ने झटपट कर डाला Move On.. ऐसा है हाल

तलाक के बाद इन हसीनाओं ने दोबारा शादी नहीं की हालांकि बहुत ही गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर सबके होश उड़ा दिए हैं। ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष जल्दी मूव ऑन कर जाते हैं, और ये सेलेब्स इस बात का अच्छा उदाहरण हैं। देखें तलाक के बाद किन हसीनाओं ने शादी नहीं की और उनके पतियों ने कर ली

दूसरी शादी का नहीं कोई इरादा
01 / 05

दूसरी शादी का नहीं कोई इरादा

करण ग्रोवर तो शोएब मलिक दोनों ने ही जेनिफर तो सानिया से अलग होते ही दूसरी शादी कर झटपट मूव ऑन कर डाला था। हालांकि अलग होने के बाद जेनिफर तो सानिया दोनों का ही ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक रहा है।

सामंथा रुथ
02 / 05

सामंथा रुथ

नागा से अलग होने के बाद सामंथा ने भी खुद पर खूब काम किया है। वहीं नागा अब शोभिता संग दूसरी शादी कर रहे हैं। अक्सर कहा जाता है कि पुरुष जल्दी मूव ऑन कर जाते हैं, सामंथा भी एक्स पति से खूब प्यार करती आईं हैं, उनकी कई पुरानी इमोशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है।

करिश्मा कपूर
03 / 05

करिश्मा कपूर

दो बच्चों की मां करिश्मा ने भी तलाक के इतने सालों बाद तक भी दूसरी शादी का कोई इरादा नहीं बनाया है। वहीं उनके पति संजय दूसरी शादी और बच्चे कर चुके हैं। जबकि संजय पर घरेलू हिंसा के आरोप भी थे।

मलाइका अरोड़ा
04 / 05

मलाइका अरोड़ा

मलाइका ने भी अरबाज़ से तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं की, जबकि अरबाज़ ने कुछ समय पहले ही 23 साल छोटी शूरा से शादी की है। हालांकि मलाइका ने शादी नहीं की लेकिन वे अर्जुन को डेट कर रही थीं।

अमृता सिंह
05 / 05

अमृता सिंह

अमृता सिंह ने भी दूसरी शादी नहीं की, वहीं सैफ आज करीना के साथ दो बच्चों के बाप हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited