तलाक के बाद कुंवारी बैठी हैं ये हसीनाएं, तो इन बॉलीवुड पतियों ने झटपट कर डाला Move On.. ऐसा है हाल

तलाक के बाद इन हसीनाओं ने दोबारा शादी नहीं की हालांकि बहुत ही गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर सबके होश उड़ा दिए हैं। ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष जल्दी मूव ऑन कर जाते हैं, और ये सेलेब्स इस बात का अच्छा उदाहरण हैं। देखें तलाक के बाद किन हसीनाओं ने शादी नहीं की और उनके पतियों ने कर ली

01 / 05
Share

दूसरी शादी का नहीं कोई इरादा

करण ग्रोवर तो शोएब मलिक दोनों ने ही जेनिफर तो सानिया से अलग होते ही दूसरी शादी कर झटपट मूव ऑन कर डाला था। हालांकि अलग होने के बाद जेनिफर तो सानिया दोनों का ही ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक रहा है।

02 / 05
Share

सामंथा रुथ

नागा से अलग होने के बाद सामंथा ने भी खुद पर खूब काम किया है। वहीं नागा अब शोभिता संग दूसरी शादी कर रहे हैं। अक्सर कहा जाता है कि पुरुष जल्दी मूव ऑन कर जाते हैं, सामंथा भी एक्स पति से खूब प्यार करती आईं हैं, उनकी कई पुरानी इमोशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है।

03 / 05
Share

करिश्मा कपूर

दो बच्चों की मां करिश्मा ने भी तलाक के इतने सालों बाद तक भी दूसरी शादी का कोई इरादा नहीं बनाया है। वहीं उनके पति संजय दूसरी शादी और बच्चे कर चुके हैं। जबकि संजय पर घरेलू हिंसा के आरोप भी थे।

04 / 05
Share

मलाइका अरोड़ा

मलाइका ने भी अरबाज़ से तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं की, जबकि अरबाज़ ने कुछ समय पहले ही 23 साल छोटी शूरा से शादी की है। हालांकि मलाइका ने शादी नहीं की लेकिन वे अर्जुन को डेट कर रही थीं।

05 / 05
Share

अमृता सिंह

अमृता सिंह ने भी दूसरी शादी नहीं की, वहीं सैफ आज करीना के साथ दो बच्चों के बाप हैं।