तलाक के बाद कुंवारी बैठी हैं ये हसीनाएं, तो इन बॉलीवुड पतियों ने झटपट कर डाला Move On.. ऐसा है हाल
तलाक के बाद इन हसीनाओं ने दोबारा शादी नहीं की हालांकि बहुत ही गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर सबके होश उड़ा दिए हैं। ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष जल्दी मूव ऑन कर जाते हैं, और ये सेलेब्स इस बात का अच्छा उदाहरण हैं। देखें तलाक के बाद किन हसीनाओं ने शादी नहीं की और उनके पतियों ने कर ली
दूसरी शादी का नहीं कोई इरादा
करण ग्रोवर तो शोएब मलिक दोनों ने ही जेनिफर तो सानिया से अलग होते ही दूसरी शादी कर झटपट मूव ऑन कर डाला था। हालांकि अलग होने के बाद जेनिफर तो सानिया दोनों का ही ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक रहा है।
सामंथा रुथ
नागा से अलग होने के बाद सामंथा ने भी खुद पर खूब काम किया है। वहीं नागा अब शोभिता संग दूसरी शादी कर रहे हैं। अक्सर कहा जाता है कि पुरुष जल्दी मूव ऑन कर जाते हैं, सामंथा भी एक्स पति से खूब प्यार करती आईं हैं, उनकी कई पुरानी इमोशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
करिश्मा कपूर
दो बच्चों की मां करिश्मा ने भी तलाक के इतने सालों बाद तक भी दूसरी शादी का कोई इरादा नहीं बनाया है। वहीं उनके पति संजय दूसरी शादी और बच्चे कर चुके हैं। जबकि संजय पर घरेलू हिंसा के आरोप भी थे।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका ने भी अरबाज़ से तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं की, जबकि अरबाज़ ने कुछ समय पहले ही 23 साल छोटी शूरा से शादी की है। हालांकि मलाइका ने शादी नहीं की लेकिन वे अर्जुन को डेट कर रही थीं।
अमृता सिंह
अमृता सिंह ने भी दूसरी शादी नहीं की, वहीं सैफ आज करीना के साथ दो बच्चों के बाप हैं।
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited