ऐसा सूट पहन सारा अली खान ने मनाया अपना बर्थडे, इस बात पर लोग पूछ रहे कहां गए नवाबी अंदाज, ध्‍यान से देखें PHOTOS

सारा अली खान ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर वह इतने सादे अंदाज में दिखीं कि सभी उनकी ओर हैरानी से देख रहे हैं।

01 / 06
Share

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया है।

02 / 06
Share

बर्थडे में सारा एकदम सादे लुक में नजर आईं और बहुत सुंदर लग रही थीं।

03 / 06
Share

सारा ने बर्थडे पर सफेद रंग का सूट पहना और स‍िंपल सी जूलरी कैरी की थी।

04 / 06
Share

सारा का प्‍यारा सा नमस्‍ते पोज भी द‍िखा। जूलरी में उन्‍होंने हैंड्स में भी नहीं कैरी क‍िया।

05 / 06
Share

सूट के साथ सारा ने प्‍लेन मैच‍िंग जूती पहनी थी।

06 / 06
Share

गले में ट्रेंडी लेक‍िन लंबी चेन-पेंडेंट उनके सूट का लुक बढ़ा रहा था।