सावन में खूब खिलेंगी ये हरे रंग की साड़ियां.. गजब है आलिया से लेकर अंबानी बहुओं का कलेक्शन

सावन का महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में सावन में हरे रंग की साड़ियां खूब खिला खिला लुक देती हैं। यहां देखें सावन स्पेशल साड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन जो पूजा में एकदम गजब का लुक देंगी। लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, सावन 2024 कब से है, सावन की साड़ी डिजाइन नई फोटो।

01 / 05
Share

सावन के लिए अंबानी बहुओं की साड़ी

सावन का महीना इस 22 जुलाई से शुरू होने वाला है, ऐसे में सावन स्पेशल हरे रंग की ये लेटेस्ट डिजाइन वाली साड़ियां जरूर फ्लॉन्ट करें। नए डिजाइन में नीता जी की हरे के साथ वाली मल्टीकलर बनारसी साड़ी और बहू श्लोका की मेहंदी ग्रीन सिल्क साड़ी गजब है।और पढ़ें

02 / 05
Share

बांधनी साड़ी

हरे रंग की ये बांधनी सिल्क की साड़ी का लुक भी एकदम कमाल है। सावन के महीने में आप भी ये वाली साड़ी वेलवेट के ब्लाउज संग जमकर फ्लॉन्ट करें। प्लीट्स वाली ड्रेप में भी इस साड़ी का लुक अच्छा आएगा।और पढ़ें

03 / 05
Share

चंदेरी साड़ी

मेहंदी ग्रीन रंग की ये अदिति राव हैदरी की चंदेरी सिल्क की साड़ी का लुक भी बहुत रॉयल और प्यारा है। आप इस साड़ी को गोल्डन कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पहन सकती हैं। और पढ़ें

04 / 05
Share

सिल्क साड़ी

आलिया भट्ट की ये सिल्क बनारसी साड़ी खूब वायरल हुई थी। आपको भी सावन में एक बार तो ये वाली साड़ी ट्रेडिशनल ज्वेलरी संग फ्लॉन्ट करनी ही चाहिए।और पढ़ें

05 / 05
Share

कांजीवरम साड़ी

रामा ग्रीन शेड की गोल्डन जरी वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। आप भी इसे दीपिका जैसे कंट्रास्ट के ट्रेंडिंग फ्लोरल ब्लाउज संग स्टाइल करें। और पढ़ें