कपूर खानदान की बेटियों के कपड़े चुराती हैं शाहरुख की शहजादी, एक नहीं तीन बार पकड़ी गई सुहाना खान की चोरी
Suhana Khan Copies Kapoor Sisters Outfits: शाहरुख खान की बेटी को लोग देखना पसंद करते हैं। सुहाना की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर गदर काटती है। लेकिन हाल ही में जब सुहाना अनंत अंबानी की शादी में आईं तो लोगों ने उनकी एक गलती पकड़ ली। दरअसल, सुहाना ने सेम टू सेम शनाया कपूर जैसा लहंगा पहना था। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सुहाना ने कपूर खानदान की बेटी के कपड़ों को कई बार कॉपी किया है, लेकिन हर बार पकड़ी गई हैं।
कपूर खानदान की बेटियों को कॉपी करती हैं सुहाना
Suhana Khan Copies Kapoor Sisters Outfits: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में डिजाइनर कपड़ों का मेला लगा था। इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ आए। इस दौरान शाहरुख की लाडली सुहाना खान के आउटफिट ने हर किसी का ध्यान खींचा। फ्लोरल लहंगे में सुहाना बला सी खूबसूरत नजर आईं, लेकिन जनता ने एक ऐसी गलती पकड़ी जिसने सारा बेड़ा गर्क कर दिया। और पढ़ें
फ्लोरल लहंगे में राजकुमारी बनीं सुहाना
सुहाना खान ने अंबानियों की शादी के लिए फ्लोरल लहंगा चुना। इस लहंगे को शाहरुख की लाडो ने ग्रीन कलर के चोकर और इयररिंग्स के साथ पेयर किया। इसके अलावा सुहाना के हाथों में एक डायमंड कंगन और एक रिंग थी।
शनाया कपूर को किया कॉपी
हालांकि, सुहाना खान का फ्लोरल लहंगा हुबहू शनाया कपूर के लहंगे जैसा था। दोनों ही लहंगे के घाघरे का पैटर्न और डिजाइन बिल्कुल सेम है।
ब्लाउज का फर्क
बस सुहाना ने इस लहंगे को कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है, जबकि शनाया कपूर ने इसी लहंगे को डीप नेक ब्लाउज के साथ पहना था। इतना ही नहीं, सुहाना ने इस घाघरे के साथ पिंक कलर का दुपट्टा लिया है और शनाया ने मैचिंग व्हाइट दुपट्टा लिया था।
सुहाना खान की ब्लू साड़ी
हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब मिस्टर खान की बेटी ने कपूर की बेटियों के फैशन को फॉलो किया हो। इसके पहले भी सुहाना खान ने एक ब्लू कलर की सुंदर सी साड़ी पहनी थी।
जान्हवी को किया कॉपी
सुहाना खान की ब्लू साड़ी भी जान्हवी कपूर की इस साड़ी जैसी थी। इन दोनों ही साड़ियों के डिजाइन में जरा भी फर्क नहीं था।
बॉडीकॉन ड्रेस
सुहाना खान ने अपने बर्थडे पर जो ड्रेस पहनी थी, वो ड्रेस सेम टू सेम शनाया कपूर की बॉडीकॉन ड्रेस जैसा मिकला। इन दोनों ही ड्रेस मेंं ज्यादा फर्क नहीं है। सुहाना खान की ड्रेस को शनाया की ड्रेस से इंस्पायर्ड कह सकते हैैं।
कॉर्सेट टॉप
सुहाना खान कॉर्सेट टॉप की दीवानी हैं। लेकिन जब सोशल मीडिया पर मिस खान के ब्लैक कॉर्सेट टॉप की फोटो आई तो पता चला कि ये खुशी कपूर की कॉर्सेट टॉप जैसा ही है।
कैजुअल ड्रेस भी सेम
पार्टी आउटफिट्स ही नहीं, सुहाना के तो कैजुअल आउटफिट्स भी कपूर गर्ल्स से इंस्पायर्ड होते हैं। एक सबूत तो आपके सामने ही है।
Birthday Wishes for Mama: मामा के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें बर्थडे की बधाई
गेहूं - चावल नहीं ये काला आटा कहा जाता है सर्दियों का प्रोटीन, शरीर को बनाता है अंदर से फौलाद
144 की गोद में बैठा है 194, अगर ढूंढ लिया तो कहलाओगे हीरो नंबर वन
जिन लड़कियों के होंठो पर होता है तिल, जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited