Anupama जैसी मोटी चोटी चाहिए? फॉलों करें शहनाज़ हुसैन के ये बेस्ट घरेलू नुस्खे

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की अदायगी के साथ उनके काले घने मजबूत बाल भी अक्सर महफिल लूट ले जाते हैं। अगर आपको भी अनुपमा जैसी काले घनी मोटी चोटी चाहिए, तो घर पर ही फॉलों करें शहनाज़ हुसैन द्वारा बताएं कारगर घरेलू नुस्खें

01 / 07
Share

अनुपमा की चोटी

अनुपमा की काली घनी मोटी चोटी अक्सर फैंस का दिल चुरा लेती है। अनुपमा यानी की रूपाली गांगुली अपनी एक्टिंग के साथ अपने बालों पर भी खूब ध्यान देती हैं। केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के बजाए अनुपमा को घर की चीज़े अच्छी लगती हैं।

02 / 07
Share

एवोकाडो

अनुपमा जैसे बाल चाहिए तो गर्ल्स घर पर ही बालों की स्पेशलिस्ट शहनाज़ हुसैन की बताई होम रेमेडीज ट्राई कर सकती हैं। बालों की मजबूती के लिए एवोकाडो का हेयर मास्क बहुत अच्छा हो सकता है।

03 / 07
Share

बादाम

बादाम खाने से और बालों में बादाम का तेल लगाने से हेयर्स स्ट्रॉन्ग होते हैं। इनमें विटामिन ई, ओमेगा 3 और बालों से फ्री रेडिकल्स दूर करने के गुण होते हैं। जिससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं, तथा बाल घने और सिल्की होते हैं।

04 / 07
Share

फूल गोभी

फूल गोभी में विटामिन सी होता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है। फूल गोभी खाने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं। इसी के साथ साथ गोभी से बाल झड़ने और पतले होने की समस्या भी खत्म होती है।

05 / 07
Share

नारियल का तेल

शहनाज़ हुसैन के मुताबिक रोज़ रात को बालों में नारियल का तेल लगाने से बाल खुश्क और मजबूत होते हैं। आप बाल धोने से पहले नारियल तेल को स्कैल्प में अप्लाई कर सकते हैं।

06 / 07
Share

प्याज़ का रस

स्कैल्प में प्याज का रस लगाना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे बाल लंबे, काले, घने और मजबूत बनते हैं।

07 / 07
Share

कढ़ी पत्ता

हेल्दी हेयर्स के लिए कढ़ी पत्ते का पेस्ट बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है। आप कढ़ी पत्ते के पेस्ट में दही मिलाकर बेहतरीन हेयर मास्क बना सकते हैं। इससे बालों की सेहत के साथ रंगत भी संवर जाएगी।