पत्नी की पसंद के कपड़े पहनकर ही इस सुपरहिट गाने पर नाचे थे Srk.. लाल शर्ट में काजोल संग यूं जमी थी केमिस्ट्री
शाहरुख खान की 90s सुपरहिट फिल्म बाज़ीगर का आज तक कोई मुकाबला नहीं कर पाया है। फिल्म की कहानी, कास्ट तो गानों से लेकर फिल्म के कपड़ों तक का फैशन आज तक गजब है। यहां देखें फिल्म के किस गाने में शाहरुख ने पत्नी गौरी के डिजाइन किए कपड़े पहने थे, 90s फैशन, बॉलीवुड।
SRK का बाज़ीगर लुक
90s की सुपरहिट फिल्म बाज़ीगर का उस ज़माने तो आज तक भी गजब जलवा है। फिल्म में शाहरुख खान का रोल, उनके गाने तो कपड़ों का ही गजब ही स्टाइल रहा है। सारे लुक्स में से किंग खान का ये लाल शर्ट काली जींस वाला लुक तो खूब वायरल हुआ था। जो उन्होने एक गाने के लिए पहना था।
पत्नी की पसंद के कपड़े
गौरी की लेटेस्ट पोस्ट में बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई है कि, बाज़ीगर का ये वायरल लुक उन्होने पति शाहरुख के लिए खुद डिजाइन किया था। यानि कि वे फिल्म के एक गाने के लिए उनकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर रही हैं, और लाल शर्ट-काली पैंट वाला फंकी लुक उनकी पत्नी की ही पत्नी थी।
कौन सा गाना था
शाहरुख का ये लुक बाज़ीगर के सुपरहिट गाने 'ये काली काली आंखें' के लिए डिजाइन किया गया था। जिस गाने में शाहरुख और काजोल की जोड़ी को देख आज भी लोग पागल हो जाते हैं।
ऐसा था लुक
इस गाने के लिए शाहरुख ने खास सफेद अंडर टी जिसपर पैरों की तस्वीर बनी थी, उसके साथ लाल ओवर शर्ट, काली पैंट और बहुत ही ज्यादा फंकी बुलेट वाला बेल्ट पहना हुआ था।
हाथ से की थी पेन्टिंग
शाहरुख की इन गजब लुक वाली जींस को खुद हैंड पेन्टिंग करके तैयार किया गया था। और बेशक ही ये पैन्ट्स काजोल के ड्रेस से मैच कर रही हैं। जिससे लुक में एकदम चार चांद लग रहे हैं।
काजोल भी लगी थी कमाल
न केवल शाहरुख बल्कि इस गाने में काजोल का हॉल्टर नेक वाला फ्रॉक कुर्ता और लेगिंग्स का डिजाइन भी गजब ही था। बेशक दोनों की जोड़ी और कपड़े आज तक कोई मैच नहीं कर सका है।
दूसरी बार प्रेगनेंट हुईं सना खान.. बेबी और शादी के पहले लगती थीं ऐसी, यूं बदल लिया पूरा लुक
बार-बार इस जगह पर जाना चाहते हैं जसप्रीत बुमराह, जानकर कहोगे कि मुझे भी जाना है
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
खूबसूरत असिस्टेंट कमिश्नर, 7 परीक्षाओं में गाड़ा झंडा, PCS के बाद बनीं UPSC Topper
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited