शाहरुख खान के नए पड़ोसी होंगे ये एक्टर कपल, जानिए क्यों अच्छा पड़ोसी ढूंढ़ते हैं लोग, क्या होती है गुड नेबर की क्वालिटी

Shahrukh Khan New Home: शाहरुख खान नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। शाहरुख के साथ उनका पूरा परिवार नई जगह पर रहने जा रहा है। दरअसल शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में मई महीने से रिनोवेशन का काम होना है। काम लंबा चलेगा। इसी कारण शाहरुख विद फैमिली किराए के मकान में शिफ्ट हो रहे हैं।

शाहरुख खान के नए पड़ोसी
01 / 05

शाहरुख खान के नए पड़ोसी

Shahrukh Khan New Neighbours: शाहरुख खान ने मुंबई के पाली हिल इलाके की एक हाई क्लास सोसाइटी में चार फ्लोर किराए पर लिये हैं। इस बिल्डिंग का नाम है पूजा कासा। पूजा कासा के को-ओनर हैं मशहूर फिल्म निर्माता वासु भगनानी। वासु भगनानी अपने पूरे परिवार के साथ पूजा कासा में ही रहते हैं। तो अब शाहरुख के पड़ोसी होंगे एक्टर जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह।

क्यों अच्छा पड़ोसी ढूंढ़ते हैं लोग
02 / 05

क्यों अच्छा पड़ोसी ढूंढ़ते हैं लोग

हर कोई अच्छा पड़ोसी ढूंढ़ता है। दरअसल एक अच्छे पड़ोसी की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि वे हमें सुरक्षित, सहज और समर्थित महसूस कराते हैं। इतना ही नहीं वह हमें एक सकारात्मक और सहायक समुदाय बनाने में मदद करते हैं।

अच्छे पड़ोसी के फायदे
03 / 05

अच्छे पड़ोसी के फायदे

अच्छे पड़ोसी हमें अकेलापन से बचाते हैं और हमें सामाजिक रूप से सक्रिय रहने में मदद करते हैं। अच्छे पड़ोसी आपातकाल की स्थिति में मदद करते हैं, जैसे कि आपकी अनुपस्थिति में आपके घर की देखभाल करना या आपकी मदद के लिए तत्पर रहना।

अच्छे पड़ोसी के गुण
04 / 05

अच्छे पड़ोसी के गुण

अच्छा पड़ोसी के कई गुण होते हैं। वह हमेशा आपके सुख दुख में खड़ा रहने वाला होना चाहिए। जरूरत पर मदद से पीछे ना हटने वाला होना चाहिए।

प्राइवेसी का रखते हैं ख्याल
05 / 05

प्राइवेसी का रखते हैं ख्याल

अच्छे पड़ोसी का सबसे बड़ा गुण ये भी होता है कि वह हमेशा आपके लिए उपलब्ध तो रहता हो लेकिन आपकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखता हो। ये नहीं कि वह आपसे इतना घुल मिल जाए कि आपकी निजी जिंदगी में दखल देने लगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited