IIFA में शाहरुख खान को मिला था इतने लाख का कमरा, कोने-कोने से टपक रही थी रईसी, सोफा तो बाथरूम देख कहेंगे वाह-वाह

शाहरुख खान के IIFA लुक्स खूब वायरल हुए हैं, हालांकि जयपुर में हुई शानदार अवॉर्ड नाइट के लिए शाहरुख को जो कमरा मिला था वो उससे भी ज्यादा खास है। शाहरुख बहुत ही लग्जरी होटल में रुके थे, यहां देखें किंग खान के होटल का कमरा अंदर से कैसा दिखा, शाहरुख खान फोटो, होम डेकोर।

शाहरुख का IIFA Suite
01 / 06

शाहरुख का IIFA Suite

शाहरुख खान के लिए जयपुर में हुए IIFA अवॉर्ड्स के लिए बहुत ही लग्जरी सूट बुक किया गया था। जिसकी एक रात की कीमत लाखों में थी, वहीं उसे खास किंग खान के लिए स्पेशल कस्टम सेट किया था। लाल सफेद थीम वाले कमरे के कोने कोने को देख रईसी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

किताबें टेबल हुई थीं सेट
02 / 06

किताबें टेबल हुई थीं सेट

शाहरुख खास हयात रिजेंसी की प्रेसिडेन्शियल सूट में रुके हुए थे। जिसमें उनकी पसंदीदा किताबें, उनकी फोटो और कस्टमाइज टेबल सेट की थी। ऐसा वाला डेकोर आप भी अपने घर में रिक्रिएट कर सकते हैं।

इतनी थी कीमत
03 / 06

इतनी थी कीमत

हयात के इस खास कमरे की एक रात की कीमत करीब करीब 2.50 लाख थी। शाहरुख के कमरे में खास वैनिटी, ब्रीफकेस और अवॉर्ड्स का डेकोर था। ये शो पीस काफी विंटेज वाइब्स दे रहा है।

बिस्तर था ऐसा
04 / 06

बिस्तर था ऐसा

शाहरुख के कमरे का थीम लाल और सफेद था, लेदर वाला सोफा और खास Srk लिखे हुए कस्टम मेड कुशन कवर और भी शानदार लग रहे थे। ऐसा बिस्तर और सोफा अपने आप में ही कमरे की शान बढ़ा देता है।

बाथरुम में थी कस्टमाइजेशन
05 / 06

बाथरुम में थी कस्टमाइजेशन

शाहरुख के इस बाथरुम में उनके लिए खास बाथरोब भी अरेंज किया गया था। बाथरुम का डेकोरेशन भी बहुत ही गजब का था।

फोटो वाली दीवार
06 / 06

फोटो वाली दीवार

लग्जरी काउच के साथ दीवार पर शाहरुख और उनके परिवार की फोटोज भी लगी हुई थी। घर की दीवारों पर ऐसी कस्टामाइज फोटो फ्रेम्स काफी प्यारा लुक देती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited