Sharda Sinha Death News: सिंदूर भरी मांग.. माथे पर छठी के सूर्य सी चमकती लाल बिंदी.. Chhath Geet ही नहीं बल्कि अपने इस खास लुक के लिए भी मशहूर थीं शारदा सिन्हा​

बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा जी का दिल्ली के Aiims में निधन हो गया। अपने छठ गीतों के लिए दुनिया भर में मशहूर शारदा जी ने अस्पताल से ही अपना आखिरी छठ गीत गाया था। सुरिली आवाज, दिल छू जाने वाले गीतों के साथ साथ शारदा जी का पहनावा भी सुर्खियों में रहा है। यहां देखें शारदा सिन्हा साड़ी कलेक्शन, शारदा सिन्हा फोटो, सिल्क बनारसी साड़ी ब्लाउज डिजाइन।

01 / 06
Share

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा

अपने छठ गीतों के साथ साथ बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का साड़ी वाला अवतार भी उनके फैंस को खूब पसंद आता रहा है। बहुत ही खूबसूरत सिल्क, बनारसी की साड़ियों के साथ बिंदी, सुहाग सिंदूर में शारदा जी बेहद सुंदर लगी हैं।

02 / 06
Share

पीली साड़ी में लगीं सूरजमुखी सी सुंदर

टिशू सिल्क की पीली और गुलाबी के कंट्रास्ट वाली इस साड़ी में भी शारदा जी काफी प्यारी लग रही हैं। उल्टा पल्ला प्लीट्स स्टाइल की साड़ी के साथ गोल गले का ब्लाउज तो गले में रुद्राक्ष की माला का लुक और शानदार लग रहा है।

03 / 06
Share

ब्लैक में भी ब्यूटीफुल

काले रंग की इस साड़ी में भी शारदा जी का खास लुक खूब उभर कर आ रहा है। चटक लाल रंग की बड़ी सी बिंदी, मैचिंग लिपस्टिक तो सोने की चेन और झुमकी भी गजब है। शारदा जी हमेशा ही बेहतरीन लुक वाली साड़ी पहनना तो मेकअप करना पसंद करती थीं।

04 / 06
Share

गुलाबी गुड़िया

शारदा जी ज्यादातर रॉयल लुक वाली सिल्क या बनारसी साड़ियां पहनती थीं। जो उनके लुक को काफी कॉम्पलीमेंट किया करती थी। गुलाबी गोल्डन छापा वर्क की साड़ी का लुक भी शारदा जी पर खूब खिल रहा है।

05 / 06
Share

हर रंग में परफेक्ट

बेशक ही शारदा जी पर हर रंग की साड़ी ही खूब जमा ठमा करती थी। पीले और नारंगी के कॉम्बिनेशन वाली ये सिंपल और सुंदर लुक की साड़ी की शोभा शारदा जी ने और बढ़ा दी है। सादगी भरी शारदा जी की इस फोटो को देख आज आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी।

06 / 06
Share

सिंपल और सबसे सुंदर लुक

सफेद रंग की ये बहुत ही ज्यादा सिंपल सी साड़ी में शारदा जी स्वयं मां सरस्वति सी लग रही हैं। गले की माला, माथे की बिंदी, मांग का सिंदूर तो शारदा जी का दिव्य लुक सब कुछ परफेक्ट लग रहा है। बेशक ही शारदा जी की इन अदाओं को बहुत मिस किया जाएगा।