Shloka Ambani ने लहंगे में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Mom-to-be देखें एथनिक मैटरनिटी लुक्स

shloka ambani flaunted her baby bump in desi lehenga mom to be see latest ethnic maternity looks

चिकनकारी लहंगा
01 / 08

चिकनकारी लहंगा

श्लोका अंबानी का ये खास वाइट शेड का चिकनकारी लहंगा बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है। श्लोका ने इस बहुत ही स्टाइलिश हॉल्टर नेक वाले ग्रीन फ्लोरल चोली कम टॉप के साथ स्टाइल किया है।

क्रश्ड कुर्ती और शरारा
02 / 08

क्रश्ड कुर्ती और शरारा

गौहर खान का पेस्टल पिंक शेड का क्रश्ड कुर्ती विद शरारा लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है। प्रेग्नेंसी में लेडीज इस सूट को किसी भी फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। ये कम्फर्टेबल भी रहेगा और दिखने में भी काफी एलिगेंट रहेगा।

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा
03 / 08

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा

रानी पिंक शेड का ये शॉर्ट कुर्ती विद शरारा एंड दुपट्टा सेट बहुत ही ज्यादा देसी और प्यारा लग रहा है। आलिया भट्ट का ये बेबी ऑन बोर्ड वाला एथनिक लुक प्रेगनेंट लेडीज पर खूब जचेगा।

दुपट्टा विद धोती लुक
04 / 08

दुपट्टा विद धोती लुक

सोनम कपूर का ये रानी जैसा ऑउटफिट प्रेग्नेंसी में क्लासी लुक के लिए बेस्ट हो सकता है। सोनम ने वाइट रंग की साटन की धोती के साथ मैचिंग दुपट्टे को वन शोल्डर वाले ब्लाउज की स्टाइल में ड्रेप किया है।

काफ्तान और प्लाजो
05 / 08

काफ्तान और प्लाजो

प्रेग्नेंसी में सिंपल एथनिक लुक के लिए देबीना बैनर्जी जैसा काफ्तान और प्लाजो बहुत जचेगा। मॉम टू बी इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके बेहतरी लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

हैवी वर्क बोट नेक कुर्ती
06 / 08

हैवी वर्क बोट नेक कुर्ती

करीना कपूर की ये रॉयल हैवी वर्क वाली बोट नेक कुर्ती और गरारा गोद भराई या किसी शादी में पहना जा सकता है। प्रेग्नेंट लेडीज इसे बहुत ही प्यारे तरीके से स्टाइल कर सकती है, करीना से सिर पर दुपट्टा लिया है आप चुन्नी न भी कैरी करें तो अजीब नहीं लगेगा।

प्लीट्स वाली साड़ी
07 / 08

प्लीट्स वाली साड़ी

सिंपल एलिगेंट एथनिक लुक के लिए सून टू बी मॉम्स अन्निसा जैन जैसी प्लीट्स स्टाइल की साड़ी ड्रेप कर सकती है। आप इस लुक को किसी भी फंक्शन में अपने प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

ओपन पल्ला साड़ी
08 / 08

ओपन पल्ला साड़ी

आप किसी भी साड़ी को बिपाशा बासू जैसे ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। बिपाशा ने बनारसी साड़ी पहनी है, आप किसी भी साड़ी को कंट्रास्ट के हैवी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती है। ओपन पल्ला में आप बंप भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं, साथ ही ये साड़ी कम्फर्टेबल भी रहेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited