फैशन में श्लोका अंबानी को कांटे की टक्कर देती हैं बहन Diya Mehta, देखें स्टाइलिश लुक्स
अंबानी खानदान की बहू श्लोका मेहता के स्टाइल और अदाओं के अक्सर चर्चे होते हैं। न केवल बड़ी बहू बल्कि उनकी बहन दीया मेहता भी काफी स्टाइलिश हैं, दीया ने हाल ही में ईशा अंबानी के साथ मेट गाला में कातिल एंट्री मारी। कॉकटेल और पार्टीज में पहनने के लिए देखें आकाश अंबानी की साली के लेटेस्ट स्टाइलिश लुक्स।
बड़ी बहू की बहन
श्लोका अंबानी की बहन दीया मेहता पेशे से फैशन इंफ्लूएंजर और स्टाइलिस्ट हैं। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के लिए भी श्लोका को दीया ने ही स्टाइल किया था। लटके झटकों और स्टाइल में दीया श्लोका को कांटे की टक्कर देती हैं।
मेट गाला में मारी धमाकेदार एंट्री
दीया मेहता ने श्लोका की ननद ईशा अंबानी संग मेट गाला 2023 में धमाकेदार एंट्री मारी थी। दोनों का लुक काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लग रहा था।
क्लासी ब्लैक लुक
दीया अक्सर सोशल मीडिया पर क्लासिक फैशनेबल लुक्स पोस्ट करती रहती हैं। दीया जैसा ये स्टाइलिश ब्लैक टॉप और स्कर्ट आप भी पार्टीज में पहन सकती हैं।
बॉसी लुक
बेज शेड की क्रश्ड स्टाइलिश ड्रेस के साथ दीया ने बॉसी ब्लैजर पहना है। कॉकटेल या नाइट पार्टीज में गर्ल्स दीया जैसे आउटफिट को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मर्मेड लुक
स्टनिंग ब्लैक हॉल्टर नेक कॉर्सेट को दीया ने फिश कट वाले साटन के लॉन्ग स्कर्ट के साथ वियर किया है। इस कॉर्सेट टॉप पर देसी लुक वाला लहंगा या पैन्ट भी बढ़िया लगेगी।
लहंगा गाउन लुक
एलिगेंट वाइट ड्रीमी लुक के लिए दीया का ये आइवरी लहंगा गाउन बेहतरीन लग रहा है। इस गाउन के साथ कोई कंट्रास्ट की हैवी ज्वेलरी काफी स्टाइलिश लगेगी।
सीक्वेंस रॉयल लुक
प्यारे और रॉयल लुक के लिए सीक्वेंस और रफल टैसल पैटर्न का ये ऑफ शोल्डर टॉप कुर्ती और स्कर्ट काफी परफेक्ट लगेगा।
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
5 दिन 4 रात मौज ही मौज, बैंकॉक में मनाओ नया साल, रहना-खाना फ्री
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited