न्यू मॉम दीपिका जैसे कपड़े पहनने लगी हैं श्लोका मेहता, ससुर मुकेश अंबानी संग किया गणपति दर्शन तो स्टाइल देख जला पूरा बॉलीवुड

मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और दोनों बहुओं के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। अंबानी परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में लोग श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट की सादगी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

01 / 05
Share

गणपति दर्शन को पहुंचा अंबानी परिवार

मुकेश अंबानी ने अपनी दोनों बहुओं के साथ गणपति के आशीर्वाद लिए। अंबानी की दोनों बहू सिंपल से सूट में लालबागचा राजा आई थीं। एक तरफ जहां छोटी बहू राधिका मर्चेंट सिंपल ब्लू सूट में नजर आईं तो वहीं बड़ी बहू श्लोका के लुक की खूब चर्चा हुई।

02 / 05
Share

श्लोका का नारंगी सूट

श्लोका मेहता यहां नारंगी रंग के सूट में दिख रही हैं। इस सूट के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और खुले बाल रखे हैं।

03 / 05
Share

स्टाइल किया प्लाजो और दुपट्टा

इस सूट के साथ श्लोका ने कोई नेकलेस या चूड़ी नहीं पहनी है। वहीं, नारंगी रंग के समीज को गोल्डन प्लाजो और मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल करके वो खूबसूरत लग रही हैं।

04 / 05
Share

दीपिका जैसा सूट

बता दें कि श्लोका का ये सूट हुबहू दीपिका पादुकोण के सूट से मेल खाता है। ये बांधनी सूट सिल्क माही कुर्ता के नाम से बिकता है।

05 / 05
Share

सूट की कीमत

दीपिका पादुकोण का ये सूट lajjooc के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार मार्केट में 6900 रूपये का है। बस फर्क इतना है कि दीपिका ने पिंक सूट पहना है तो श्लोका मेहता ने नारंगी ने।