तेल से सने बाल तो सस्ते कपड़ों में ही निपट जाते थे 90s के अवॉर्ड फंक्शन.. काजोल-करीना को देख नहीं होगा यकीन, ऐश भी नहीं कम

अवॉर्ड फंक्शन्स में बॉलीवुड हसीनाओं का फैशन आज वाकई देखने लायक होता है। हालांकि 90s के दौर वाले अवॉर्ड फंक्शन्स में सेलेब्स के देसी सिंपल लुक्स कुछ अलग ही होते थे। यहां देखें पहले काजोल, करीना तो ऐश्वर्या कैसे कैसे लुक्स फ्लॉन्ट करती थीं।

अवॉर्ड फंक्शन में ऐसे जाती थीं हिरोइनें
01 / 05

अवॉर्ड फंक्शन में ऐसे जाती थीं हिरोइनें

अवॉर्ड फँक्शन्स में बॉलीवुड हिरोइनों का फैशन देखने लायक होता है। लेकिन पहले के ज़माने में हसीनाएं घर के कपड़ों में तो तेल लगे बाल में ही नेचुरल लुक में पहुंच जाती थीं। फोटो में साफ है कि काजोल कैसे तेल लगी चोटी में ढीला सा सूट पहने अवॉर्ड ले रही हैं तो प्रीती भी सस्ते से टॉप में पहुंची हैं।

करीना कपूर का फैशन
02 / 05

करीना कपूर का फैशन

फैशन क्वीन करीना के पुराने लुक्स भी देखने लायक है। काली कुर्ती और ढीली सी पैन्ट में मैसी खुले बाल में करीना गजब ही लग रही हैं। तो सिंपल सी जींस टॉप वाली फोटो भी देखने लायक है।

ऐश्वर्या राय का फैशन
03 / 05

ऐश्वर्या राय का फैशन

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी ऐश्वर्या राय का 90s कूल कैजुअल लुक वाकई लाखों दिलों की धड़कन तेज़ कर सकता है। बैगी पैन्ट्स, क्लासी टैंक टॉप के साथ बॉसी गॉगल्स में ऐश्वर्या सिंपल और स्टाइलिश लग रही हैं।

माधुरी दीक्षित का फैशन
04 / 05

माधुरी दीक्षित का फैशन

कर्ली बाल, देसी हरा गुलाबी सूट और नो मेकअप लुक में माधुरी भी बढ़िया लग रही हैं। आज के अवॉर्ड फंक्शन्स में इतने नेचुरल लुक देखने को नहीं ही मिलते हैं। माधुरी का सूट कोई डिजाइनर पीस नहीं बल्कि उनके रोज के कपड़ों का कलेक्शन होगा।

प्रियंका तो करिश्मा का फैशन
05 / 05

प्रियंका तो करिश्मा का फैशन

लहंगा चोली पहनी प्रियंका भी बेहतरीन लग रही हैं। तो सिंपल सी ब्लैक टॉप और स्कर्ट में करिश्मा का लुक भी खूब ट्रेंडी रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited