5 सालों में ऐसा हुआ ऐश्वर्या की ननद का हाल, कभी चेहरे पर दिखता था चांद सा नूर तो फैशन में भी ढाती थीं कहर

Shweta Bachchan Old Photos: अनंत अंबानी की शादी में जब बच्चन परिवार की बेटी श्वेता बच्चन आईं तो सोशल मीडिया पर उनके फैशन सेंस का जमकर मजाक उड़ा। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब श्वेता बच्चन की खूबसूरती लोगों को दीवाना बना देती थीं। अनंत से पहले जब ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी हुई, तब श्वेता के लुक्स ने खूब वाहवाही भी बटोरी थी।

01 / 07
Share

अनंत की शादी में श्वेता के लुक की चर्चा

Shweta Bachchan Old Photos: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में कई सेलेब्स के फैशन सेंस ने सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई जया बच्चन और श्वेता बच्चन के कपड़ें और जुलरी की। यही श्वेता जब 5 साल पहले आकाश अंबानी की शादी में आई थीं तो क्या कमाल फैशन सेंस था और वही जब अनंत की शादी में आईं तो सोशल मीडिया वालों ने उनके फैशन का खूब मजाक बनाया।

02 / 07
Share

आकाश की सगाई में श्वेता बच्चन

आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की सगाई में श्वेता बच्चन ने सफेद रंग की साड़ी और सिल्वर ब्लाउज में एकदम धांसू एंट्री मारी थी। श्वेता के इस लुक को हर कोई देखता ही रह गया था।

03 / 07
Share

लाल लहंगे में बच्चन परिवार की बेटी

वहीं, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में श्वेता बच्चन लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आई थीं। वहीं, इस लहंगे के साथ बच्चन परिवार की बहू ने सिंपल और क्लासी कुंदन नेकलेस कैरी किया।

04 / 07
Share

पिता अमिताभ के साथ श्वेता

बात करें आकाश अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन की तो उसमें भी श्वेता बच्चन जब अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया।

05 / 07
Share

श्वेता बच्चन का देसी बार्बी अवतार

सिर्फ अंबानियों की शादी ही नहीं, सोनम कपूर की शादी में भी श्वेता बच्चन गजब के लहंगे में पहुंची थीं। ट्यूब ब्लाउज के साथ श्वेता का पिंक बार्बी अवतार भी हर किसी को पसंद आया।

06 / 07
Share

बांधनी साड़ी में श्वेता तिवारी

वहीं, जब सोनम कपूर का वेडिंग रिसेप्शन हुआ तब श्वेता बच्चन बांधनी साड़ी में नजर आईं। श्वेता का ये लुक हद से ज्यादा स्टाइलिश दिखा।

07 / 07
Share

हार ने नहीं रखी शान

लेकिन अनंत की शादी में श्वेता बच्चन भले ही सोने का ब्लाउज और चांदी डिजाइन की साड़ी पहनी । इस साड़ी के साथ उन्होंने हार भी काफी भारी पहना लेकिन इससे भी उनकी शान न बच सकीं।

लेटेस्ट फोटोज़