7 सालों में ऐसा हुआ नव्या नंदा का हाल.. यूं निकली मामी ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देने, जवां हुई ऐसी लगती है श्वेता बच्चन की बेटी

अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता की बेटी नव्या भी अब खूबसूरती में मिस वर्ल्ड मामी ऐश्वर्या से कुछ कम नहीं हैं। अंबानी शादी में गजब ढा रही नव्या की ओल्ड तस्वीरें इन दिनों बहत वायरल हो रही हैं। यहां देखें नव्या नंदा अंबानी शादी फ़ोटो, लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन, श्वेता बच्चन की बेटी, अभिषेक ऐश्वर्या तलाक




श्वेता बच्चन की लाडली बेटी
01 / 05

श्वेता बच्चन की लाडली बेटी

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या भी अब खूबसूरती से लेकर कद काठी में मामी ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देने लगी हैं। अंबानी शादी में हुस्न का जलवा बिखेरने वाली नव्या का ट्रांसफॉर्मेशन एकदम गजब है। देखें नव्या पहले कैसी लगती थीं।

अनंत की शादी में नव्या
02 / 05

अनंत की शादी में नव्या

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नव्या नंदा की अदाएं देखने लायक थीं। गोल्डन ज़री वर्क हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगा चोली में नव्या वाकई कमाल लग रही थीं। हालांकि बस ब्लाउज की स्लीव्स थोड़ी और अच्छी हो सकती थी।

ऐसी लगती थीं नव्या
03 / 05

ऐसी लगती थीं नव्या

ईशा अंबानी की शादी में नव्या ने खास बेज गोल्डन रंग की सादी सी साड़ी वियर की थी। 7 सालों पहले का ये लुक बेहद अच्छा लग रहा है। कंट्रास्ट का स्क्वैयर नेक वाला ब्लाउज और ज्वेलरी भी कमाल लग रही है।

स्टाइलिश साड़ी लुक
04 / 05

स्टाइलिश साड़ी ​लुक​

ईशा की ही शादी वाला ये नव्या का ग्रीन साड़ी लुक खूब वायरल हुआ था। मिरर वर्क चोली, स्टाइलिश लुक की साड़ी और मांग टीका ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन वाकई गजब ढा रहा है। नव्या का ये लुक सारी अंबानी शादियों में से सबसे बेस्ट है। ​

आकाश की शादी में नव्या
05 / 05

आकाश की शादी में नव्या

आकाश अंबानी की शादी में भी नव्या गजब स्टाइल क्वीन बनकर गई थीं। गोल्डन लहंगा ​लुक तब खूब वायरल हुआ था। नव्या का ट्रांसफॉर्मेशन बेशक शॉकिंग है। यहां तक की अभिषेक की शादी वाली नव्या का लुक भी कुछ कम नहीं था। नन्ही नव्या का साड़ी अवतार प्यारा है। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited