बुढ़ापे में क्वीन बनने चली थीं ये हसीनाएं.. अंबानी शादी में बना मजाक, फैशन के नाम पर कर गईं ऐसी ऐसी गलतियां

अंबानी शादी में बॉलीवुड वालों का फैशन गेम एकदम ही गजब का रहा है। आलिया-दीपिका से लेकर प्रियंका, माधुरी तक के लुक्स ने महफिल में चार चांद लगा दिए थे। हालांकि श्वेता बच्चन के लहंगे तो अर्पिता खान की ड्रेस ने फैशन के नाम पर अपना मजाक भी बनवाया था। यहां देखें अंबानी शादी के सबसे बेकार कपड़े और फैशन की गलतियां, जो आप किसी पार्टी में न करें।

फैशन के चक्कर में उड़ा मज़ाक
01 / 05

फैशन के चक्कर में उड़ा मज़ाक

जया जी के फिसलते पल्लू से लेकर श्वेता बच्चन के गॉडी लहंगे तक ने अंबानी वेडिंग में खूब चर्चा बटोरी है। यहां तक कि सोनाली के फैशन को भी फैंस ने कम ही पसंद किया। छोटे गले के सूट संग सोनाली का हार और हेयरस्टाइल कुछ जम नहीं रहे थे।

अर्पिता खान की ड्रेस
02 / 05

अर्पिता खान की ड्रेस

रैप अराउंड लुंगी लुक स्कर्ट और उसके साथ का फ्लोरल साटन वी नेक शर्ट वाला अर्पिता खान का लुक काफी ट्रोल हुआ है। अर्पिता के लुक के साथ उनका पर्स और गुलाबी नेकलेस भी बहुत खराब लग रहा था। अर्पिता अगर इसके बजाय कोई फिटेड और दूसरे रंग की ड्रेस पहनती तो लुक अच्छा हो सकता था।

जूही चावला का सूट
03 / 05

जूही चावला का सूट

अंबानी शादी के लिए जूही चावला ने सालों पुराना शरारा सूट पहन डाला था। बहुत ही ज्यादा हैवी वर्क के सूट के साथ उनकी ज्वेलरी और भी ज्यादा ओवर लुक दे रही थी। लाइट ज्वेलरी लुक को मिनिमल रखने में मदद कर सकती थी।

श्वेता बच्चन का लहंगा
04 / 05

श्वेता बच्चन का लहंगा

बेज ब्राउन शेड का हैवी गोटा लेस वाला श्वेता बच्चन का लहंगा बहुत ही ज्यादा गॉडी लुक दे रहा था। अजीब से कलर कॉम्बीनेशन वाले लहंगे के साथ वाला गोल्डन ब्लाउज और उसके साथ वाला जाली हार और भी ज्यादा बुरा लग रहा था।

राजकुमार की पतलून
05 / 05

राजकुमार की पतलून

न केवल लहंगे-साड़ी बल्कि पैंट वाला फैशन भी एकदम फ्लॉप रहा है। राजकुमार राव का ये लुक बहुत ही ज्यादा खराब लग रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited