जवान बेटी से 10 कदम आगे हैं श्वेता तिवारी.. गजब डिजाइन की साड़ियों में ढाती हैं कहर, ब्लाउज देख आपके पतिदेव भी फिदा

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की अदाएं देख हर उम्र के व्यक्ति के दिल की धड़कने तेज़ हो जाती हैं। श्वेता इस उम्र में भी जवान बेटी पलक को कांटे की टक्कर देती हैं। साड़ी पहन तो श्वेता की अदाएं देखने लायक है, ऐसे में यहां देखें श्वेता तिवारी का साड़ी कलेक्शन, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, ब्लाउज बैक डिजाइन फोटो।

श्वेता की साड़ियों का कलेक्शन
01 / 05

श्वेता की साड़ियों का कलेक्शन

श्वेता तिवारी की साड़ियों का कलेक्शन एकदम ही गजब का है, काली ऑर्गेंजा फ्रिल वाली साड़ी में तो श्वेता हुस्न परी लग रही हैं। वहीं देसी लुक वाली बैंगनी ज़री वर्क साड़ी और कंट्रास्ट नारंगी ब्लाउज भी गजब का है।

शिफॉन की साड़ी
02 / 05

शिफॉन की साड़ी

डोरी वाले कातिल बैकलेस ब्लाउज में तो श्वेता खूब प्यारी लग रही हैं। लाल रंग की शिफॉन साड़ी को श्वेता ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है।

सीक्वेन साड़ी
03 / 05

सीक्वेन साड़ी

काली हॉट लुक की ये सीक्वेन साड़ी का लुक भी एकदम कातिलाना ही है। श्वेता नेे साड़ी को डीप स्कूप नेक ब्लाउज संग पहना है।

कॉटन साड़ी
04 / 05

कॉटन साड़ी​

पीले रंग की ये कॉटन की साड़ी भी बहुत कमाल है। मैसी ड्रेप वाली साड़ी के साथ श्वेता ने कंट्रास्ट सिंपल क्लासी हरे रंग का ब्लाउज पहना है।

प्री ड्रेप्ड साड़ी
05 / 05

प्री ड्रेप्ड साड़ी

गुलाबी स्टोन वर्क की ये फ्रिल कट प्री ड्रेप्ड साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। आप भी ऐसी बार्बी लुक की साड़ी को कंट्रास्ट ज्वेलरी संग स्टाइल करके फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited