सूट-साड़ी में गजब ढाती हैं श्वेता तिवारी, यहां देखें पलक की मम्मी के खूबसूरत लुक्स

श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं। उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। सूट-साड़ी से लेकर हर लुक में एक्ट्रेस कहर बरपाती हैं। यहां देखें उनके स्टाइलिश लुक्स।

01 / 06
Share

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी की गिनती छोटे पर्दे की खूबसूरत हसीनाओं में की जाती है। वो अपनी खूबसूरती के साथ साथ स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। श्वेता एथनिक वियर में अक्सर गजब ढाती नज़र आती हैं। ऐसे में यहां देखें उनके क्लासी लुक्स।

02 / 06
Share

पिंक सूट

पिंक कलर की सूट में श्वेता की सादगी देखते ही बन रही है। बड़े बड़े ईयररिंग्स के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

03 / 06
Share

ब्लैक साड़ी

श्वेता ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। चोकर नेकपीस के साथ उन्होंने इस लुक को निखारा है।

04 / 06
Share

रेड साड़ी

लाल कलर की साड़ी में श्वेता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे टीमअप किया है।

05 / 06
Share

येलो सूट

येलो कलर की सूट में श्वेता तिवारी काफी क्लासी लग रही हैं। कैजुअल डे आउट के लिए आप इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

06 / 06
Share

पर्पल साड़ी

पर्पल कलर की साड़ी में श्वेता अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।