42 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं श्वेता तिवारी, लेटेस्ट फोटोशूट से एक्ट्रेस ने मचाया धमाल
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की गिनती इंडस्ट्री की वन ऑफ द मोस्ट टैलेंटेड एंड गॉर्जियस एक्ट्रेस में की जाती है। 42 की उम्र में भी वो काफी फिट हैं और इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है।
फिटनेस गोल्स
42 की उम्र में भी एक्ट्रेस फिटनेस गोल्स सेट कर रही हैं।
लेटेस्ट फोटोशूट
उन्होंने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर धमाल मचा दिया है।
अनारकली सूट
सामने आई तस्वीरों में श्वेता पर्पल कलर की अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अट्रैक्टिव लुक
इस सूट की स्लीव्स पर कौड़ी और घुंघरू से कारीगरी की गई है जो इसे काफी अट्रैक्टिव बना रही है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited