मम्मी श्वेता की शादी में ऐसी लगती थीं पलक तिवारी.. दूसरे पापा संग लहंगा पहन किया था डांस, गजब था दुल्हनिया का श्रृंगार भी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती का हर कोई कायल है, 43 की उम्र में दो बच्चों की सिंगल मॉम श्वेता हर रूप में कमाल लगती हैं। कूल मॉम श्वेता का ब्राइडल लुक भी एकदम प्यारा था। लाल लहंगे में दुल्हन बनीं श्वेता तो मम्मी की शादी में छोटी सी पलक तिवारी का लुक भी देखने लायक था। देखें श्वेता तिवारी पलक तिवारी फोटोज
श्वेता तिवारी की शादी और बेटी
43 की उम्र में आज भी श्वेता तिवारी खूबसूरती से लेकर परफेक्ट फिजिक के मामले में 23 साल की बेटी पलक का कांटे की टक्कर देती हैं। मां-बाप की ये कातिल जोड़ी सालों पहले भी एकदम स्टाइलिश थीं। श्वेता की शादी में मेहंदी रचाए पलक का कुर्ती वाला लुक काफी प्यारा लग रहा है।
संगीत का लुक था ऐसा
श्वेता तिवारी के संगीत के लिए पलक ने खास गोल्डन लहंगा और कंट्रास्ट हरे रंग की चोली पहन रखी थी। वन साइड प्लीट्स स्टाइल का दुपट्टा ड्रेप भी एकदम बढ़िया लग रहा था।
श्वेता का लुक था ऐसा
संगीत के लिए श्वेता ने जरी वाला घेरदार दो झालर लुक वाला गाउन अनारकली पहना था। पेस्टल ब्लू, पीच और पिंक के कॉम्बिनेशन वाले ऐसे सूट उस जमाने में काफी ट्रेंडी थे। ड्रेस के साथ श्वेता ने सोने के जेवर पहने थे।
ब्राइडल लुक
शादी के लिए श्वेता ने लाल और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना था। साड़ी स्टाइल ड्रेप हैवी ज्वेलरी में दुल्हन बनीं श्वेता काफी प्यारी लग रही थी।
बिटिया भी लगीं प्यारी
श्वेता ने लाल हैवी जरी गोटे वाले लहंगे के साथ नेट का हरे रंग का दुपट्टा साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया था। वहीं पलक ने नीले रंग का लहंगा और लाल चोली पहनी थी।
बचपन से थीं क्यूट
श्वेता तिवारी का स्टाइलिश कॉलर वाला सूट तो पलक तिवारी का क्रिस क्रॉस कट वाला ड्रेस दोनों ही गजब लग रहे हैं। मां-बेटी की जोड़ी सालों पहले भी फैशन गेम सेट कर रही थीं। और आज भी दोनों का कोई जवाब नहीं है और हर कोई उनके स्टाइल का दीवाना है।
नये साल से पहले घर से निकाल दे यें चीजें, नहीं तो झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
बिना ATM कार्ड भी निकाल लेंगे कैश, अगर जानते हैं ये तरीका
Anupamaa 7 MAHA Twist: आध्या के सामने प्यार का इजहार करेगा प्रेम, अनुपमा का दामाद बन संभालेगा बिजनेस
मिस्टर आईपीएल रैना ने 2 साल से छोड़ दिया है ये काम, पंत से ली सीख
Cold Moon के साथ साल को कहें अलविदा, पर Wolf Moon कर रहा आपका इंतजार; जानें कब और कहां करें दीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited