मम्मी के ब्याह में बिटिया पलक तिवारी लगीं थीं ऐसी.. सज-धज पापा संग किया था डांस, दूसरी शादी में ऐसा गजब था दुल्हनिया श्वेता का श्रृंगार

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दूसरी शादी की तस्वीरें आज कोई सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अभिनव कोहली संग शादी में श्वेता का रूप काफी प्यारा था। न केवल श्वेता बल्कि उनकी बिटिया पलक भी लहंगे में खूब प्यारी लगी थीं। देखें श्वेता तिवारी की शादी की फोटो, पलक तिवारी यंग।

01 / 05
Share

श्वेता तिवारी की शादी की फोटो

अभिनव कोहली संग शादी में बेशक ही टीवी एक्ट्रेस श्वेता काफी प्यारी लगी थीं। श्वेता ही नहीं बल्कि उनकी बिटिया पलक का यंग डॉल वाला लहंगा लुक भी बहुत ही ज्यादा क्यूट था।

02 / 05
Share

मेहंदी ब्राइड श्वेता और पलक

मेहंदी के लिए श्वेता ने खास टर्क्वाइज ग्रीन और ऑरेंज रंग का लहंगा साड़ी स्टाइल में पहना था। वहीं मम्मी से मैच करती पलक ने नारंगी सूट पहना था।

03 / 05
Share

मम्मी का संगीत

श्वेता के संगीत के लिए पलक ने बहुत ही शानदार लुक वाला लहंगा चोली पहना था। बनारसी छापा वर्क गोल्डन लहंगा और ग्रीन ब्लू के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे और साइड दुपट्टे में पलक देसी बार्बी लग रही हैं।

04 / 05
Share

श्वेता भी लगीं थीं प्यारी

संगीत के लिए श्वेता ने उस वक्त का ट्रेंडी ब्लू कलर चुना था। घेरदार अनारकली और लहंगे में श्वेता खूब जमी ठमी लग रही थीं। गोल्ड का नेकलेस तो लंबी सिल्वर ईयररिंग्स भी गजब ही थीं।

05 / 05
Share

दुल्हन अवतार

श्वेता ने शादी के लिए खास लाल और हरे के कॉम्बिनेशन वाला हैवी वर्क लहंगा साड़ी स्टाइल में पहना था। वहीं उनकी बेटी पलक भी नीले ज़री वर्क लहंगे में सुंदर लग रही थीं।