मम्मी के ब्याह में बिटिया पलक तिवारी लगीं थीं ऐसी.. सज-धज पापा संग किया था डांस, दूसरी शादी में ऐसा गजब था दुल्हनिया श्वेता का श्रृंगार
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दूसरी शादी की तस्वीरें आज कोई सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अभिनव कोहली संग शादी में श्वेता का रूप काफी प्यारा था। न केवल श्वेता बल्कि उनकी बिटिया पलक भी लहंगे में खूब प्यारी लगी थीं। देखें श्वेता तिवारी की शादी की फोटो, पलक तिवारी यंग।
श्वेता तिवारी की शादी की फोटो
अभिनव कोहली संग शादी में बेशक ही टीवी एक्ट्रेस श्वेता काफी प्यारी लगी थीं। श्वेता ही नहीं बल्कि उनकी बिटिया पलक का यंग डॉल वाला लहंगा लुक भी बहुत ही ज्यादा क्यूट था।
मेहंदी ब्राइड श्वेता और पलक
मेहंदी के लिए श्वेता ने खास टर्क्वाइज ग्रीन और ऑरेंज रंग का लहंगा साड़ी स्टाइल में पहना था। वहीं मम्मी से मैच करती पलक ने नारंगी सूट पहना था।
मम्मी का संगीत
श्वेता के संगीत के लिए पलक ने बहुत ही शानदार लुक वाला लहंगा चोली पहना था। बनारसी छापा वर्क गोल्डन लहंगा और ग्रीन ब्लू के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे और साइड दुपट्टे में पलक देसी बार्बी लग रही हैं।
श्वेता भी लगीं थीं प्यारी
संगीत के लिए श्वेता ने उस वक्त का ट्रेंडी ब्लू कलर चुना था। घेरदार अनारकली और लहंगे में श्वेता खूब जमी ठमी लग रही थीं। गोल्ड का नेकलेस तो लंबी सिल्वर ईयररिंग्स भी गजब ही थीं।
दुल्हन अवतार
श्वेता ने शादी के लिए खास लाल और हरे के कॉम्बिनेशन वाला हैवी वर्क लहंगा साड़ी स्टाइल में पहना था। वहीं उनकी बेटी पलक भी नीले ज़री वर्क लहंगे में सुंदर लग रही थीं।
वरुण धवन ने इस काली ड्रिंक को बताया डाइजेशन के लिए जहर, 90 प्रतिशत लोग खाली पेट करते हैं सेवन
इंजीनियरिंग के बाद चुनी यूपीएससी की राह, IAS बनकर प्रेरणा सिंह ने रचा इतिहास
GHKKPM 7 Maha Twist: बदसलूकी करने पर झन्नाटेदार तमाचा खाएगा रजत, सवि का नकली वीडियो बनाकर अर्श लगाएगा आग
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वो आनंददायक तस्वीरें, जिनमें वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए
तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह, एक वकील तो क्या करती हैं बाकी दोनों
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited