होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बेटी तो बेटी पीली साड़ी में मां श्वेता भी ढाती हैं कहर, गजब है दोनों का साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन, आखिरी लुक न करें Miss

पीली साड़ी में श्वेता तो उनकी बिटिया पलक दोनों ही गजब की खूबसूरत लगती हैं। बेशक ही पीले रंग में दोनों की काया खूब चमकती है, तो मां-बेटी जैसे ग्लो के लिए आप भी उनका येलो साड़ी ब्लाउज का लेटेस्ट कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। देखें बसंत पंचमी की साड़ी, हल्दी सेरेमनी के लिए ब्लाउज डिजाइन।

ये कलर करता है सूट ये कलर करता है सूट
01 / 05
Share

ये कलर करता है सूट

पीले रंग की साड़ी तो लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज में मां-बेटी श्वेता और पलक बेहद खूबसूरत लगती हैं। दोनों की काया इस रंग में काफी खिली खिली लगती है, जरूर ही गर्ल्स को हल्दी सेरेमनी से लेकर बसंत पंचमी तक पर ऐसी वाली पीली साड़ियां ट्राई करनी चाहिए।

कॉटन की साड़ी कॉटन की साड़ी
02 / 05
Share

कॉटन की साड़ी

पीले रंग की ये सिंपल प्लेन ज़री बॉर्डर वाली कॉटन की साड़ी और कंट्रास्ट ब्लाउज का लुक बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। ऐसी सिंपल साड़ी संग आप कोई हैवी वर्क का ब्लाउज भी स्टाइल करेंगी तो लुक चार सा चमक उठेगा।

03 / 05
Share

रेडी टू वियर साड़ी

गहरे पीले रंग की ये वाली रेडी टू वियर साड़ियों का लुक भी बेहद शानदार है। कौडी वर्क डीप वी नेक ब्लाउज तो गोटा पत्ती का कंट्रास्ट गुलाबी ब्लाउज साड़ी के साथ गजब लग रहा है।

04 / 05
Share

नेट जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट और नेट फैब्रिक वाली ये हैवी स्टोन सीक्वेन वर्क की पीली साड़ी भी जबरदस्त है। आप इस साड़ी को कंट्रास्टिंग इफेक्ट वाले डिजाइनर ब्लाउज संग पहने।

05 / 05
Share

साटन या शिफॉन की साड़ी

पीले रंग में पलक की ये वाली दोनों साड़ियां भी बेहद शानदार है। गर्ल्स ऐसी साटन सिल्क या शिफॉन की साड़ियों को नई डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ जरूर ट्राई करें।