जवानी में ऐसी लगती थीं श्वेता तिवारी, कभी साड़ी तो कभी सूट-मिनी ड्रेस में लूट लेती थीं महफिल, गजब है ट्रांसफॉर्मेशन
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है, दो बच्चों की मां 44 साल की श्वेता को देख उनकी उम्र का पता लगाना नामुम्किन है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि श्वेता तिवारी अपनी जवानी के दिनों में कैसी दिखती थीं। देखें श्वेता तिवारी यंग फोटो, श्वेता तिवारी का साड़ी ब्लाउज कलेक्शन तो शानदार ट्रांसफॉर्मेशन।
श्वेता तिवारी की पुरानी फोटोज
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज 44 की होकर भी जवां हसीनाओं से ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं। वहीं अपनी जवानी के दिनों में तो श्वेता ता सिक्का चला करता था। पुराने फोटोज में साफ है की साड़ी में बहुरानी अवतार हो या सूट में मॉर्डन लड़की का श्वेता पर दोनों लुक गजब ढा रहे हैं।
पलक की मम्मी
पलक तिवारी की मम्मी श्वेता का सूट वाला ये लुक भी बहुत ही कमाल है। ऐसा लगता है मानो इस उम्र के बाद श्वेता की एजिंग बंद हो गई है। छोटी पलक के साथ मम्मी श्वेता का पुराना लुक काफी जबरदस्त है।
देसी ब्यूटी
डिजाइनर साड़ी, ब्लाउज या सूट हो श्वेता तिवारी का फैशन हमेशा ही टॉप पर रहा है। बेशक ही इन फोटोज को देख श्वेता की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वेस्टर्न में भी कमाल
न केवल देसी लुक्स बल्कि जवानी के दिनों वाली श्वेता वेस्टर्न टॉप बोल्ड ड्रेसेज में भी शानदार लगती थीं। दोनों ही हॉल्टर नेक ड्रेस व टॉप अपने आप में टॉप फैशनेबल पीसेस हैं।
महारानी लुक
वहीं अपने शोज के लिए महारानी लुक में भी श्वेता कमाल लगा करती थीं। बिंदी, ज्वेलरी तो चेहरे पर मासूमियत लिए श्वेता ने हजारों लोगों का दिल जीता है। बेशक ही श्वेता का ट्रांसफॉर्मेशन बहुत ही कमाल का है।
इन सेलेब्स के दिलों से खेल चुकी हैं Rekha, एक के नाम का आज तक लगाती हैं मांग में सिंदूर
Top 7 TV Gossips: जन्नत जुबैर ने इस मामले में दी शाहरुख खान को मात, करण की जीत से चिढ़े विवियन डीसेना?
सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया, सचिन नहीं इसे बताया सफेद गेंद का सबसे महान क्रिकेटर
BCCI पर लगा स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप, कभी कोहली का था चहेता
GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के गम में मानसिक संतुलन खोएगी आशका, पति और बेटी से हमेशा के लिए दूर होगी सवि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited