पटोदियों की बेटी होकर मायके से कपड़े चुराती हैं सोहा अली.. करीना की ननद ने खुद खोली पोल, मम्मी शर्मिला की प्रेगनेंसी से खास कनेक्शन

करीना कपूर की ननद सोहा अली भी स्टाइल फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। शर्मिला टेगौर की लाडली ने हाल ही में वोग के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया कि, उन्होने मम्मी की अलमारी से कई सारी चीजे चुराई हैं। देखें सोहा अली खान फैशन, शर्मिला टेगौर की बेटी फोटो, बॉलीवुड लेदर पैंट डिजाइन

01 / 05
Share

करीना कपूर की ननद का शानदार स्टाइल

वोग के साथ इंटरव्यू में पटौदी प्रिंसेस सोहा अली खान ने अपने स्टाइल और शानदार फैशन से जुड़ी कई सारे सीक्रेट्स का खुलासा किया। एवरग्रीन ब्यूटी और फैशन क्वीन शर्मिला टेगौर की बेटी के स्टाइल का जुड़ाव उनकी जवानी के कपड़ों से भी है।

02 / 05
Share

चुराई मम्मी की चीजें

हर बेटी ही मां की अलमारी से सजने संवरने की चीजे चुराती है। हाल ही में सोहा ने भी खुलासा किया कि, उन्होने मम्मी शर्मिला की अलमारी से कई सारी चीजें ली हैं। जो उनके दिल के बेहद करीब हैं तो गजब स्टाइलिश भी हैं।

03 / 05
Share

प्रेगनेंसी की पेन्ट

सोहा ने बताया कि शर्मिला जी जब उनके साथ प्रेगनेंट थीं तब भी उनकी कमर 26 थी और उस ज़माने की एक लेदर की पैंट सोहा को आज तक खूब पसंद है।

04 / 05
Share

जैसी मां वैसी बेटी

बेशक ही सोहा शर्मिला जी की डिट्टो कॉपी लगती हैं। और आज भी वे मां की जवानी के दिनों वाली खास ब्लैक लेदर की बेल बॉटम वाली पेंट को चाव से स्टाइल करती हैं।

05 / 05
Share

कभी नहीं होगा आउट ऑफ फैशन

बेशक ही शर्मिला जी का स्टाइल आज तक फैशन की दुनिया में सुर्खियों में रहता है। और लेदर पैंट्स हो या शाही घराने के सूट-साड़ी, लहंगे कभी फैशन से बाहर नहीं जा सकते। सोहा जैसे ही बहू करीना ने भी सास की शादी का जोड़ा पहना था। तो पोती सारा ने सिल्क, ज़री का सूट पहना था।