Sonakshi Sinha के भाई Luv Sinha का है जीजा ज़हीर से कड़ा मुकाबला.. स्टाइल मारने में दोनों नहीं एक दूसरे से कम
सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा उनकी और ज़हीर की शादी से गायब रहे दोनों के बीच की लड़ाई की खबरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लव का बेशक ही सोना के पति ज़हीर के कांटे का मुकाबला है, एक्टर से नेता बने लव का स्टाइल गजब का है। देखें सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव की फोटो, डैशिंग लुक्स, कुर्ता पजामा डिजाइन।
सिन्हा परिवार
एक्टिंग से लेकर गजब के फैशन सेंस में पूरा का पूरा सिन्हा परिवार एक दूसरे से कम नहीं है। खासतौर से सोना के भाई लव का तो हर बॉलीवुड एक्टर से कड़ा मुकाबला है जो जीजा ज़हीर के फैशन से भी चार कदम आगे हैं।
सबको देते हैं मात
कोट-पैंट, ब्लेजर से लेकर देसी कुर्ते पजामे तक में लव बहुत ही ज्यादा हैंडसम लगते हैं। परिवार के इस प्यारे से फोटो में भाई बहन का बॉन्ड तो स्टाइल वाकई ऑन पाइंट लग रहा है।
लव का डेनिम लुक
सोनाक्षी के भाई लव इस डेनिम लुक में जीजा ज़हीर को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। जैकेट और ऐसी जॉगर स्टाइल की पेंट्स इन दिनों काफी डिमांड में है।
फॉर्मल लुक में भी लगे कमाल
कोट पैंट और ब्लेजर वाला स्टाइल भी लव पर काफी सूट कर रहा है। क्लासी हेयरस्टाइल और ट्रिम्ड बीयर्ड का अपना ही जलवा है। हर लड़के को शादी पार्टी में इस तरह का लुक रिक्रिएट करना चाहिए।
कुर्ता पजामा लुक
विदेशी बाबू वाले अवतार के साथ साथ सोनाक्षी के प्यारे भैया कुर्ते पजामे में भी बढ़िया लगते हैं। लड़को पर ऐसे बैगी लुक के कुर्ते काफी जमते हैं आप इसे पैंट्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।
कैजुअल लुक
बॉयज पार्टी में ऐसा कैजुअल लुक भी फ्लॉन्ट कर सकते हैं। कूल प्रिंट की शर्ट और जॉगर पैंट्स के साथ वार्सिटी जैकेट्स फिर फैशन में हैं।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
जोड़ों में जमे यूरिक एसिड का दुश्मन हैं ये लाल फल, खरोंच-खरोंचकर निकालेंगे बाहर, घुटनों की किटकिट होगी खत्म
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited