Sonakshi Sinha के भाई Luv Sinha का है जीजा ज़हीर से कड़ा मुकाबला.. स्टाइल मारने में दोनों नहीं एक दूसरे से कम

सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा उनकी और ज़हीर की शादी से गायब रहे दोनों के बीच की लड़ाई की खबरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लव का बेशक ही सोना के पति ज़हीर के कांटे का मुकाबला है, एक्टर से नेता बने लव का स्टाइल गजब का है। देखें सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव की फोटो, डैशिंग लुक्स, कुर्ता पजामा डिजाइन।

01 / 06
Share

सिन्हा परिवार

एक्टिंग से लेकर गजब के फैशन सेंस में पूरा का पूरा सिन्हा परिवार एक दूसरे से कम नहीं है। खासतौर से सोना के भाई लव का तो हर बॉलीवुड एक्टर से कड़ा मुकाबला है जो जीजा ज़हीर के फैशन से भी चार कदम आगे हैं।

02 / 06
Share

सबको देते हैं मात

कोट-पैंट, ब्लेजर से लेकर देसी कुर्ते पजामे तक में लव बहुत ही ज्यादा हैंडसम लगते हैं। परिवार के इस प्यारे से फोटो में भाई बहन का बॉन्ड तो स्टाइल वाकई ऑन पाइंट लग रहा है।

03 / 06
Share

लव का डेनिम लुक

सोनाक्षी के भाई लव इस डेनिम लुक में जीजा ज़हीर को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। जैकेट और ऐसी जॉगर स्टाइल की पेंट्स इन दिनों काफी डिमांड में है।

04 / 06
Share

फॉर्मल लुक में भी लगे कमाल

कोट पैंट और ब्लेजर वाला स्टाइल भी लव पर काफी सूट कर रहा है। क्लासी हेयरस्टाइल और ट्रिम्ड बीयर्ड का अपना ही जलवा है। हर लड़के को शादी पार्टी में इस तरह का लुक रिक्रिएट करना चाहिए।

05 / 06
Share

कुर्ता पजामा लुक

विदेशी बाबू वाले अवतार के साथ साथ सोनाक्षी के प्यारे भैया कुर्ते पजामे में भी बढ़िया लगते हैं। लड़को पर ऐसे बैगी लुक के कुर्ते काफी जमते हैं आप इसे पैंट्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।

06 / 06
Share

कैजुअल लुक

बॉयज पार्टी में ऐसा कैजुअल लुक भी फ्लॉन्ट कर सकते हैं। कूल प्रिंट की शर्ट और जॉगर पैंट्स के साथ वार्सिटी जैकेट्स फिर फैशन में हैं।