एक से बढ़कर एक सूट पहनती हैं जया किशोरी.. तीसरे वाले का डिजाइन देख, आज ही दें आएं मास्टर जी को नाप
कथावाचक जया किशोरी का स्टाइल भी अक्सर ही सुर्खियों में छाया रहता है। जया जी के पास सूट सलवार का बहुत ही गजब का कलेक्शन है, यहां देखें लेटेस्ट और ट्रेंडिंग सूट कुर्ती डिजाइन्स। जिन्हें आप आसानी से सिलवा कर स्टाइल मार सकती हैं, देखें जया किशोरी सूट, कुर्ती डिजाइन्स।
जया किशोरी का सूट कलेक्शन
कथावाचक जया किशोरी अपने स्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहती है। आप भी जया जी जैसे सूट ट्राई कर सकती हैं। ये गुलाबी गोल गले वाला लेस वर्क का सूट तो नीला अनारकली और कंट्रास्ट का दुपट्टा भी गजब है।
सिल्क ज़री वर्क सूट
अनारकली स्टाइल का ही ये सिल्क शिफ़ॉन पर बारीक ज़री वर्क वाला सूट भी बेहद खूबसूरत है।
बनारसी सूट
गुलाबी रंग का ये बनारसी सूट तो एकदम ही परफेक्ट है। गोल गले स्टाइल में फुल स्लीव्स बनारसी अनारकली और फ्लोरल दुपट्टे के साथ आप लेगिंग या प्लाजो भी पहन सकती हैं।
जॉर्जेट सूट
नीले रंग की ब्रॉड नेक स्ट्रेट ए लाइन कुर्ती और कंट्रास्ट गुलाबी दुपट्टा वाकई बेहद प्यारा लग रहा है। आज तक ऐसी कुर्तियों के साथ ट्यूलिप पैन्ट्स काफी ट्रेंड में हैं।
बांधनी गोटा पत्ती सूट
लाल रंग का ये बांधनी लहरिया स्टाइल का गोटा पत्ती हैवी वर्क सूट तो शानदार ही लग रहा है। वाइब्रेंट लुक के लिए आप भी ऐसा सूट प्लाजो, शरारा संग ट्राई करें।
कॉटन सूट
रॉयल ब्लू रंग का ये कॉटन सूट भी प्यारा सा है। बेहतरीन नेक ज़री वर्क के साथ आप ऐसा सूट ट्राई करें। जया जी की बहन जैसा चिकनकारी सूट भी ट्राई किया जा सकता है।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited