आराध्या के दादू से इतना फीट लंबा है स्त्री 2 का सिर कटा, लेता है ऐसी ऐसी डाइट

'स्त्री 2' में सरकटा ने खूब दहशत फैलाई है। कई लोग ये जानना चाहते हैं कि फिल्म में सरकटा का किरदार निभाने वाला शख्स कौन है और उसकी हाइट कितनी है। आज हम आपको बताएंगे कि सिरकटा कौन है।

कौन है स्त्री 2का सरकटा
01 / 08

कौन है 'स्त्री 2'का सरकटा

'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सरकटा ने दहशत फैलाई हुई है। अब फिल्म में जिसने इतनी दहशत फैलाई है तो सभी लोगों के मन में ये जानना चाहते हैं कि सरकटा के खौफनाक चेहरे के पीछे असली शख्स कौन हैं। और पढ़ें

एक्टर का नाम
02 / 08

एक्टर का नाम

'स्त्री 2' में ‘सरकटा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम सुनील कुमार है।

पुलिस कॉन्स्टेबल
03 / 08

पुलिस कॉन्स्टेबल

सुनील जम्मू कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। उनके विशालकाय कद की वजह से उन्हें द ग्रेट खली ऑफ जम्मू भी कहा जाता है।

हाइट
04 / 08

हाइट

उनकी हाइट की बात करें तो सुनील कुमार 7 फुट 6 इंच लंबे हैं। एक्टर खली से भी 5 इंच लंबे हैं।

अमिताभ बच्चन भी रह गए थे हैरान
05 / 08

अमिताभ बच्चन भी रह गए थे हैरान

सुनील कुमार की हाइट देख अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए थे। अमिताभ और सुनील कुमार की मुलाकात कल्की के सेट पर हुई थी।

अमिताभ से इतने लंबे हैं सुनील
06 / 08

अमिताभ से इतने लंबे हैं सुनील

अमिताभ बच्चन अपनी हाइट के लिए जाने जाते हैं लेकिन जब उन्होंने खुद से भी लंबा इंसान देखा तो उनका सिर घूम गया। बता दें कि अमिताभ बच्चन की हाइट 6 फुट 2 इंच है। सुनील कुमार अमिताभ से तकरीबन 40 सेंटीमीटर लंबे है।

हैवी डाइट
07 / 08

हैवी डाइट

सुनील अपने भारी भरकम शरीर के लिए हैवी डाइट लेते हैं। वो अपने खाने में चिकन, अंडा, चावल, दाल, कार्ब्स, फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स शामिल करते हैं।

खाते हैं ये चीजें
08 / 08

खाते हैं ये चीजें

सुनील रोजाना दो लीटर दूध पीते हैं। नाश्ते में सुनील दूध, अंडा, फल, जूस और मसूली लेते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited