आराध्या के दादू से इतना फीट लंबा है स्त्री 2 का सिर कटा, लेता है ऐसी ऐसी डाइट

'स्त्री 2' में सरकटा ने खूब दहशत फैलाई है। कई लोग ये जानना चाहते हैं कि फिल्म में सरकटा का किरदार निभाने वाला शख्स कौन है और उसकी हाइट कितनी है। आज हम आपको बताएंगे कि सिरकटा कौन है।

01 / 08
Share

कौन है 'स्त्री 2'का सरकटा

'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सरकटा ने दहशत फैलाई हुई है। अब फिल्म में जिसने इतनी दहशत फैलाई है तो सभी लोगों के मन में ये जानना चाहते हैं कि सरकटा के खौफनाक चेहरे के पीछे असली शख्स कौन हैं।

02 / 08
Share

एक्टर का नाम

'स्त्री 2' में ‘सरकटा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम सुनील कुमार है।

03 / 08
Share

पुलिस कॉन्स्टेबल

सुनील जम्मू कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। उनके विशालकाय कद की वजह से उन्हें द ग्रेट खली ऑफ जम्मू भी कहा जाता है।

04 / 08
Share

हाइट

उनकी हाइट की बात करें तो सुनील कुमार 7 फुट 6 इंच लंबे हैं। एक्टर खली से भी 5 इंच लंबे हैं।

05 / 08
Share

अमिताभ बच्चन भी रह गए थे हैरान

सुनील कुमार की हाइट देख अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए थे। अमिताभ और सुनील कुमार की मुलाकात कल्की के सेट पर हुई थी।

06 / 08
Share

अमिताभ से इतने लंबे हैं सुनील

अमिताभ बच्चन अपनी हाइट के लिए जाने जाते हैं लेकिन जब उन्होंने खुद से भी लंबा इंसान देखा तो उनका सिर घूम गया। बता दें कि अमिताभ बच्चन की हाइट 6 फुट 2 इंच है। सुनील कुमार अमिताभ से तकरीबन 40 सेंटीमीटर लंबे है।

07 / 08
Share

हैवी डाइट

सुनील अपने भारी भरकम शरीर के लिए हैवी डाइट लेते हैं। वो अपने खाने में चिकन, अंडा, चावल, दाल, कार्ब्स, फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स शामिल करते हैं।

08 / 08
Share

खाते हैं ये चीजें

सुनील रोजाना दो लीटर दूध पीते हैं। नाश्ते में सुनील दूध, अंडा, फल, जूस और मसूली लेते हैं।