करोड़ों की मालकिन सुधा मूर्ति से सीखें बच्चे पालने की खास टिप्स, बचपन में पैरेंट्स की सिखाई ये बातें बनाती हैं करोड़पत‍ि

सुधा मूर्ति की सादगी और संस्कारों की झलक उनके बच्चों में भी खूब दिखते हैं। इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति पत्नी की सुधा ने अपने बच्चों को हमेशा पढ़ाई के साथ साथ कुछ खास चीजों की भी ट्रेनिंग दी है। और यही वजह है कि आज वे करोड़पति हैं, अगर आप भी अपने बच्चे को करोड़पति बनाना चाहते हैं तो सुधा मूर्ति की ये पेरेंटिंग टिप्स आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

पढ़ाई संग बच्चों को सिखाएं ये 5 बातें
01 / 05

पढ़ाई संग बच्चों को सिखाएं ये 5 बातें..

सुधा मूर्ति अक्सर ही इस बात पर जोर देती हैं कि, बच्चों के लिए नंबर नहीं बल्कि क्षमता काबिलियत और खूबियां जरूरी होती हैं। और इसी के साथ साथ हर मां-बाप को उनके बच्चे को जिंदगी की सकारात्मकता पर फोकस करना सीखाना चाहिए।

आईआईटी नहीं सब कुछ
02 / 05

आईआईटी नहीं सब कुछ

पेरेंट्स अक्सर बच्चों से उम्मीद करते हैं कि बच्चा आईआईटी तो यूपीएससी क्रेक कर लें। हालांकि जरूरी ऐसी कोई परीक्षा क्रेक करना नहीं बल्कि मन लगाकर मेहनत से हर काम करने में है।

नंबर से नहीं बनती जिंदगी
03 / 05

नंबर से नहीं बनती जिंदगी

सुधा जी के मुताबिक नंबर ही सब कुछ नहीं होते हैं, बच्चे को बिना चिंता के ज्ञान प्राप्त करने पर फोकस करना चाहिए।​

किताबी ज्ञान नहीं जरूरी
04 / 05

किताबी ज्ञान नहीं जरूरी..

जिंदगी को सफल बनाने के लिए बच्चों को इस बात को समझाना होगा कि, किताबी ज्ञान पाने से ही सब कुछ नहीं हो जाता है। और जिंदगी की सच्चाई पढ़ाई से बहुत परे है।

हर कोई है टेलेंटेड
05 / 05

हर कोई है टेलेंटेड

मां-बाप को अपने बच्चों को ये सबसे पहले सिखाना चाहिए कि, हर बच्चा अलग होता है और अपनी अपनी खूबियां लेकर पैदा होता है। ऐसे में अपनी किसी और से तुलना करना एकदम बेकार है। अगर आपके बच्चे ने भी जिंदगी की ये अमूल्य बातें सीख ली तो वे करोड़पति बन जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited