सुधा मूर्ति की सादी साड़ियों के आगे फेल हैं लाखों के डिजाइनर पीस.. तीसरी वाली का स्टाइल देख आप भी हो जाएंगे फैन
सुधा मूर्ति की सादगी और साड़ियां देख अक्सर ही लोग उनके कायल हो जाते हैं। सुधा जी के पास सालों पुरानी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है। सुधा जी को साड़ियां खूब पसंद है, हालांकि फिर भी उन्होने 30 सालों से कोई साड़ी नहीं खरीदी है। देखें सुधा मूर्ती साड़ी स्टोरी, सुधा मूर्ति साड़ी कलेक्शन, साड़ी ब्लाउज डिजाइन, हैंडलूम की साड़ियां
सुधा मूर्ती का साड़ी कलेक्शन
सुधा मूर्ती की साड़ियां अक्सर ही चर्चा में रहती हैं, सुधा जी अक्सर ही बनारसी, सिल्क तो कॉटन की बहुत ही सिंपल मगर क्लासी स्टाइल की साड़ियां उल्टा पल्ला स्टाइल में ड्रेप करती हैं। सुधा जी का भारतीय हैंडलूम की साड़ियों वाला कलेक्शन वाकई देखने लायक है। ये चंदेरी सिल्क तो बनारसी साड़ी उनपर खूब जच रही है।
टिशू सिल्क साड़ी
पीले रंग की ये टिशू सिल्क ऑर्गेंजा स्टाइल की साड़ी भी सुधा जी पर खूब खिल रही है। सुधा जी अक्सर उल्टा पल्ला साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप करती हैं। और साड़ियों के साथ कॉटन के मैचिंग ब्लाउज पहना करती हैं।
बनारसी सिल्क साड़ी
हरे और गुलाबी रंग की ये बनारसी सिल्क की साड़ी अपने आप में ही सिंपल और एलिगेंट टच दे रही है। प्लीट्स स्टाइल की साड़ी एकदम ही टाइमलेस है और आप इसे गोल्डन कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
ऑर्गेंजा सिल्क पैटर्न में गोल्डन ज़री वर्क की ये पीच पिंक साड़ी का लुक भी एकदम ही कमाल लग रहा है। सुधा जी ने फूल प्रिंट की साड़ी को भी सिंपल से गोल गले के ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
कॉटन साड़ी
कॉटन की बेहद सिंपल सी साड़ी के साथ कंट्रास्ट ग्रीन और गोल्डन ज़री वर्क वाली बॉर्डर की ये साड़ी का लुक भी बेहद निराला है। हरे रंग के बेहद सादे ब्लाउज के साथ सुधा जी ने साड़ी पहनी है। हालांकि इसे हैवी स्टाइल गोल्डन ब्लाउज के साथ भी लेडीज पहन सकती हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited