ऐसे रंग की साड़ियां सबसे ज्यादा पहनती हैं सुधा मूर्ति, करोड़ों की मालकिन होकर भी सादगी की मिसाल
इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मुर्ति की सादगी का वाकई कोई जवाब नहीं है। सुधा मूर्ति जितना प्यार उनकी किताबों से करती हैं, उतना ही अपनी साड़ियों से भी, करोड़ों की मालकिन होकर भी वे अपनी साड़ियां रिपीट करती हैं तो उनका कलेक्शन भी बहुत सादा है। देखें सुधा मूर्ति पर कौन सी साड़ी खूब जचती है, सुधा मूर्ति की साड़ियां।
सुधा मूर्ति और उनकी साड़ियां
सुधा मूर्ति की सादगी के किस्से हर जगह काफी मशहूर हैं। करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद सुधा जी अक्सर ही बहुत ही ज्यादा सिंपल लुक की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। यहां तक कि उन्होने 30 सालों से कोई साड़ी नहीं खरीदी है और वे पुरानी साड़ियां ही रिपीट करती हैं।
खूब खिलता है ये रंग
सुधा मूर्ति पर वैसे तो हर रंग की साड़ी ही बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन ज्यादातर वे इन दो रंगों की साड़ियों में नजर आती हैं। नीले रंग की साड़ी में सुधा जी का नूर अलग ही लगता है।
पीले में भी बेहद सुंदर
नीले के साथ साथ पीले रंग की साड़ियों का भी सुधा जी के पास अच्छा कलेक्शन है। आमतौर पर वे सिंपल पतली बॉर्डर वाली सिल्क बनारसी या कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं।
सालों पुरानी साड़ियां
सुधा जी की ये सालों पुरानी साड़ियों की चमक आज भी एकदम गजब है। ये नीले रंग की सिल्क साड़ी बेहद सिंपल एलिगेंट लग रही है।
बेटे की शादी में पहनी
बेटे रोहन की शादी में भी सुधा मूर्ति ने नीले और पीले गोल्डन रंग के मिक्स वाली बनारसी सिल्क की बेहद प्यारी साड़ी पहनी थी। इस रंग की साड़ियों में वाकई में काफी प्यारी लगती हैं।
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited