ऐसे रंग की साड़ि‍यां सबसे ज्‍यादा पहनती हैं सुधा मूर्ति, करोड़ों की मालक‍िन होकर भी सादगी की म‍िसाल

इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मुर्ति की सादगी का वाकई कोई जवाब नहीं है। सुधा मूर्ति जितना प्यार उनकी किताबों से करती हैं, उतना ही अपनी साड़ियों से भी, करोड़ों की मालकिन होकर भी वे अपनी साड़ियां रिपीट करती हैं तो उनका कलेक्शन भी बहुत सादा है। देखें सुधा मूर्ति पर कौन सी साड़ी खूब जचती है, सुधा मूर्ति की साड़ियां।

01 / 05
Share

सुधा मूर्ति और उनकी साड़ियां

सुधा मूर्ति की सादगी के किस्से हर जगह काफी मशहूर हैं। करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद सुधा जी अक्सर ही बहुत ही ज्यादा सिंपल लुक की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। यहां तक कि उन्होने 30 सालों से कोई साड़ी नहीं खरीदी है और वे पुरानी साड़ियां ही रिपीट करती हैं।

02 / 05
Share

खूब खिलता है ये रंग

सुधा मूर्ति पर वैसे तो हर रंग की साड़ी ही बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन ज्यादातर वे इन दो रंगों की साड़ियों में नजर आती हैं। नीले रंग की साड़ी में सुधा जी का नूर अलग ही लगता है।

03 / 05
Share

पीले में भी बेहद सुंदर

नीले के साथ साथ पीले रंग की साड़ियों का भी सुधा जी के पास अच्छा कलेक्शन है। आमतौर पर वे सिंपल पतली बॉर्डर वाली सिल्क बनारसी या कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं।

04 / 05
Share

सालों पुरानी साड़ियां

सुधा जी की ये सालों पुरानी साड़ियों की चमक आज भी एकदम गजब है। ये नीले रंग की सिल्क साड़ी बेहद सिंपल एलिगेंट लग रही है।

05 / 05
Share

बेटे की शादी में पहनी

बेटे रोहन की शादी में भी सुधा मूर्ति ने नीले और पीले गोल्डन रंग के मिक्स वाली बनारसी सिल्क की बेहद प्यारी साड़ी पहनी थी। इस रंग की साड़ियों में वाकई में काफी प्यारी लगती हैं।