सुर्ख लाल जोड़े में इतनी खूबसूरत दुल्हन बनीं Surbhi Jyoti.. गजब था लहंगे का डिजाइन, ब्राइडल ज्वेलरी देख अच्छे अच्छे फिदा
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने हाल ही में बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी की है, लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सुरभि का ब्राइडल श्रृंगार बहुत ही कमाल का था। यहां देखें सुरभि ज्योति की शादी फोटो, लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा ब्लाउज डिजाइन, ब्राइडल कुंदन ज्वेलरी।
दुल्हन बनीं टीवी की ज़ोया
कुबुल है और नागिन फेम टीवी की फेमस सुरभि ज्योति का दुल्हन अवतार वाकई दिल छूने वाला है। लाल और ऑरेंज येलो के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे में सुरभि का देसी ब्राइडल लुक बहुत ही ज्यादा कमाल का था। देखें सुरभि के लुक की सारी डिटेल्स।
बेहद खूबसूरत लहंगा
सुरभि ने हाउस ऑफ नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया बहुत ही खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन वाला लहंगा फ्लॉन्ट किया था। सुरभि के लहंगे पर खास टैसल, और ज़री वर्क किया हुआ था।
खूब खिला दुल्हन का चेहरा
लाल-पीले लहंगे में सुरभि का रंग खूब चमक रहा था। ट्रेडिशनल लुक के ब्लाउज के साथ सुरभि ने ब्राइडल वेल भी कैरी की थी। उनके लहंगे और ब्लाउज दोनों की बारीक फ्लोरल ज़री डिटेल्स कमाल थी।
ऐसा था पूरा लुक
घेरदार लहंगे के साथ सुरभि ने गोल गले का ब्लाउज पहना था। वहीं उन्होने दो दुपट्टों का ड्रेप स्टाइल किया था। लाल नेट ऑर्गेंजा दुपट्टा साड़ी स्टाइल में फ्रंट में तो वेल जैसे बहुत खूबसूरत लगा। वहीं उन्होने हाथ पर पीला बनारसी दुपट्टा भी कैरी किया था।
ब्राइडल ज्वेलरी
हाथों में ब्राइडल चूड़ा के साथ लहंगा और जम रहा था। सुरभि ने कंट्रास्ट की एमरल्ड वाली कुंदन मीनाकारी वर्क की ज्वेलरी पहनी थी। लंबी झुमकी स्टाइल की ईयररिंग्स, नथ और मांग टीका काफी सूट कर रहा था।
पिया के नाम की मेहंदी
सुरभि के हाथों में लाल लाल मांडला स्टाइल की सिंपल और सुंदर सी मेहंदी भी काफी जम ठम रही थी। बेशक ही क्लासी एलिगेंट और ट्रेंडी लुक के लिए ये सुरभि का ब्राइडल अवतार रिक्रिएट कर सकते हैं।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited