बेटियों को आंखों में आंखें डालकर जीना सिखा रही हैं सुष्मिता सेन, हर मां-बाप के लिए है सबक

Sushmita Sen Parenting Tips: सुष्मिता सेन सिंगल मदर होते हुए जिस तरह से अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं वो हर मां-बाप के लिए मिसाल है। सुष्मिता अपनी बच्चियों को सम्मान के साथ आंखों में आंखें जालकर जीने की ट्रेनिंग दे रही हैं। सुष्मिता उन सारी माताओं के लिए एक मोटिवेशन हैं जो अपने बच्चों को भीड़ से अलग बनाना चाहती हैं।

01 / 05
Share

सुष्मिता सेन के पैरेंटिंग टिप्स

Sushmita Sen Parenting Tips in Hindi: सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं। 49 साल की सुष्मिता की दोनों बेटियां क्रमश: 25 औऱ 15 साल की हैं। बच्चियों के नाम रेने और आलीशा हैं। सुष्मिता ने दोनों बच्चियों को गोद लिया है। सुष्मिता ने खुद को शादीशुदा जिंदगी से दूर रखा हुआ है। वह अपना पूरा ध्यान अपनी बेटियों के परवरिश पर लगाती हैं। कोई भी मां-बाप सुष्मिता सेन से ये पैरेंटिंग टिप्स सीख सकता है:

02 / 05
Share

आंखें मिलाकर करें बात

सुष्मिता सेन मानती हैं कि किसी से भी आंखें मिलाकर बात करनी चाहिए। वह अपनी बेटियों को भी सिखाती हैं कि किसी से आंख मिलाकर बात करना भी सम्मान देने का एक तरीका है।

03 / 05
Share

अपना व्यवहार सही रखें

सुष्मिता कहती हैं कि आप बच्चों के सामने वैसा ही व्यवहार करें जैसा कि आप उनसे उम्मीद करते हैं। बकौल सुष्मिता उनके सामने किसी का अनादर बिल्कुल ना करें।

04 / 05
Share

किसी से ना डरें

सुष्मिता सेन कहती हैं कि उन्होंने अपनी बच्चियों को ये बहुत गंभीरता के साथ सिखाया है कि धमकाने वालों से डरना नहीं है। उनका पूरी हिम्मत के साथ सामना करना है।

05 / 05
Share

आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें

सुष्मिता सेन के मुताबिक बच्चों को आजादी देना बहुत जरूरी है। वो ज करना चाहते हैं उसमें दस कमियां निकालने की जगह आप उन्हें आगे बढ़ने के प्रोत्साहित जरूर करें।