Fashion Flashback: जब सिर पर ताज पहनी सुष्मिता के आगे ताज महल भी पड़ा था फीका, साड़ी-सूट में हुआ था वायरल फोटोशूट, नहीं देखी होंगी Photos

विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन की खूबसूरती के आगे वाकई कोई नहीं टिक सकता है। ताज महल संग हुआ ये वायरल फोटोशूट इस बात का पक्का सबूत है। 1994 मिस यूनिवर्स से पहले सुष्मिता का ये शूट हुआ था। जिसमें सूट-साड़ी में उन्हें देख आप भी दिल हार बैठेंगे, देखें सुष्मिता सेन फोटो, मिस यूनिवर्स, ताज महल आगरा।

ताज के आगे ताज पहनी सुष्मिता सेन
01 / 05

ताज के आगे ताज पहनी सुष्मिता सेन

1994 मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी सुष्मिता सेन की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है। सुष्मिता की इन सालों पुरानी फोटोज देख साफ है कि, उनके सामने भारत का अजूबा ताज महल भी कुछ फीका ही लग रहा है। मिस यूनिवर्स से पहले सुष्मिता का ये वायरल शूट हुआ था, जिसमें उनकी सादगी और सुंदरता देखते बनती है।

सूट में जीता था दिल
02 / 05

सूट में जीता था दिल

सुष्मिता की ये फोटोज आपने शायद ही देखी होंगी, इस वायरल शूट के लिए उन्होने डिजाइनर रितू कुमार के कपड़े पहन खूबसूरत फोटोज खिंचवाई थीं। गोल्डन और सफेद के शानदार कॉम्बिनेशन वाला ये गोल गले का अनारकली और चूड़ीदार अपने आप में ही फैशन एलिमेंट था। उसके साथ की ज्वेलरी ने लुक में चार चांद लगा दिए थे।

साड़ी में सुंदरी
03 / 05

साड़ी में सुंदरी

खूबसूरत हीरों से लदे ताज के साथ वाली सुष्मिता का साड़ी वाला अवतार सबसे ज्यादा हसीन था। बैंगनी रंग की गोल्डन जरी बॉर्डर वाली उल्टा पल्ला साड़ी में सुष्मिता किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं। गोल गला ब्लाउज, सिंपल गोल्डन ज्वेलरी, मिडिल पार्टिशन वाला बन हेयरस्टाइल वाकई अपने आप में ही बेस्ट था।

बोल्ड और ब्यूटीफुल
04 / 05

बोल्ड और ब्यूटीफुल

सुष्मिता का बबली लुक उन्हें सबसे अलग बनाता है, खूबसूरत से मल्टीकलर ज़री वर्क और प्रिंट वाले कॉलर सूट और सलवार में भी सुष्मिता लाखों में एक लगी थीं। बैन्ग्स हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ लंबी झुमकियां बेहद खूबसूरत थी।

नहीं कोई मुकाबला
05 / 05

नहीं कोई मुकाबला

चूड़ीदार सलवार, सुनहरी जरी वाली कुर्ती और दुपट्टे के साथ वाले देसी लुक की कोई बराबरी नहीं कर सकता है। वहीं सिंपल सी साड़ी में भी ग्रेस भरने वाली सुष्मिता का मुकाबला नहीं किया जा सकता।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited