फैशन में ननद सुष्मिता को खूब टक्कर देती हैं Charu Asopa, देखें लेटेस्ट लहंगा-साड़ी कलेक्शन

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा फैशन और स्टाइल के मामले में खूब आगे हैं। चारू का इंडियन अवतार अक्सर फैंस के दिलों की धड़कने रोक देता है। शादी-पार्टी में गर्ल्स के पहनने के लिए बेस्ट हैं चारू का ये एथनिक कलेक्शन। देखें लेटेस्ट लहंगा-साड़ी डिजाइन्स

01 / 08
Share

राजपुताना पोशाक

राजस्थानी स्टाइल की ये रामा ग्रीन शेड की राजपुताना पोशाक चारू पर बहुत खिल रही है। शादियों में ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इसे चोकर सेट और हैवी ईयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

02 / 08
Share

सीक्वेंस साड़ी

चारू की ये स्टाइलिश रेडी टू वियर सीक्वेंस की साड़ी संगीत या कॉकटेल नाइट के लिए बहुत ही प्यारी लगेगी। इस स्टाइलिश साड़ी के साथ आप लाइट शेड का कंट्रास्ट ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।

03 / 08
Share

मिरर वर्क लहंगा

लेमन येलो शेड का ये मिरर वर्क आप किसी भी दिन वाले इवेंट में पहन सकती हैं। लहंगे को चारू ने बोट नेक ब्लाउज और साड़ी स्टाइल के दुपट्टे के साथ पहना है। आप दुपट्टे को फॉलिंग पैटर्न में भी कैरी कर सकती हैं।

04 / 08
Share

साटन साड़ी

रॉयल ब्लू शेड की ये साटन की साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। आप अगर चारू जैसी इस साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में कंट्रास्ट के हैवी ब्लाउज के साथ ड्रेप करेंगी, तो भी बढ़िया लगेगा।

05 / 08
Share

सिंपल लहंगा

मल्टी कलर थ्रेड टैसल वाली डिजाइनर चोली के साथ चारू ने सिंपल पीच शेड का लहंगा स्टाइल किया है। हल्दी, मेहंदी या दिन के इवेंट्स में सिंपल लुक के लिए ये ड्रेस बेस्ट रहेगा।

06 / 08
Share

गोटा पत्ती साड़ी

हल्के गोटा पत्ती वर्क की इस नारंगी साड़ी को चारू ने शेडेड ब्लाउज के साथ वियर किया है। आप इस साड़ी के साथ देसी लुक के लिए को चमकीला ब्लाउज पहन सकती हैं।

07 / 08
Share

रॉयल लुक

आसमानी नीले रंग का ये मोरपंख डिजाइन वाला लहंगा बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। मेचिंग ब्लाउज और नेट के दुपट्टे से लहंगे के लुक और ऊभर गया है। लहंगे के साथ आप भी कुंदन या डायमंड की ज्वेलरी पहन सकती हैं।

08 / 08
Share

शेडेड साड़ी

रानी पिंक और लाल रंग की इस स्टनिंग शेडेड साड़ी को चारू ने बोट नेक सिंपल ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है। कट स्लीव्स का ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी भी इस साड़ी पर खूब जचेगी।