दूसरी शादी में हार्दिक पांड्या की बीवी ने इतनी बार बदले थे कपड़े, लहंगा-साड़ी में दुल्हन अवतार देख दिल में उठ जाएगा दर्द

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा के तलाक की खबरें लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। हार्दिक और नताशा का रिश्ता काफी प्यारा रहा है, हार्दिक से दूसरी शादी में नताशा ने अपने सारे अरमान पूरे किए थे। देखें हार्दिक नताशा की शादी की फोटो, ब्राइडल लहंगा डिजाइन, मेहंदी ड्रेस तो संगीत का लहंगा लेटेस्ट डिजाइन।

01 / 06
Share

हार्दिक और नताशा की दूसरी शादी

लॉकडाउन के दौरान घर में ही हार्दिक पांड्या और गर्लफ्रेंड नताशा ने शादी कर ली थी, नताशा उस वक्त प्रेगनेंट भी थीं। बाद में कपल ने बहुत ही ज्यादा ग्रांड अंदाज में शादी की थी, जिसमें दूसरी बार दुल्हन बनीं नताशा ने अपने सजने संवरने के सारे शौक जमकर पूरे किए थे। देखें नताशा ने शादी में क्या पहना था।

02 / 06
Share

हल्दी मेहंदी में पहना था गजब ड्रेस

हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए हार्दिक की नताशा ने बहुत ही नए स्टाइल का इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहना था। बीड्स वाला केप पोंचू, ट्यूब टॉप और मल्टीकलर की प्लाजो पैंट्स में नताशा गजब ढा रही थीं। छोटे से मांग टीका के साथ दुल्हन का लुक कम्पलीट हुआ था।

03 / 06
Share

संगीत में मचाया था धमाल

संगीत के लिए नताशा ने बहुत ही ज्यादा ड्रीमी लुक वाला लहंगा पहना था। सफेद और ग्रे शेड के सीक्वेन चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगा चोली का स्टाइल अपने आप में ही कातिल लग रहा है। लहंगे के साथ नताशा ने केप स्लीव्स का एलिगेंट ब्लाउज स्टाइल किया था।

04 / 06
Share

दुल्हन बन जीत लिया था दिल

लाल और गोल्डन शेड के बहुत ही ज्यादा राजसी लुक वाले लहंगे में नताशा दुल्हन बनीं थीं। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ नताशा ने सीधा पल्ला स्टाइल में ओपन प्लीट्स वाला ड्रेप किया था। देसी दुल्हन की कुंदन ज्वेलरी भी कमाल लग रही थी।

05 / 06
Share

साड़ी में लिए सात फेरे

फेरों के लिए नताशा ने बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर लुक वाली लाल सिल्क की सा़ड़ी को उल्टा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। हैवी गोल्डन जरी वर्क ब्लाउज के साथ नताशा का रानी हार, ईयररिंग्स और मांग टीका का कॉम्बिनेशन और कमाल लग रहा है।

06 / 06
Share

वाइट वेडिंग में दिखाया हुस्न

वाइट वेडिंग में नताशा ने खास बीड्स, पर्ल वर्क का स्लिट पैटर्न गाउन फ्लॉन्ट किया था। आफ्टर पार्टी वाला फेदर ड्रेस लुक भी काफी ज्यादा हॉट वाइब्स दे रहा है।