बैसाखी पर जरूर बनाएं ये ट्रेडिशनल पंजाबी पकवान, नववर्ष का रंग-खुशियां हो जाएंगी और गहरी

tasty baisakhi special dishes see best punjabi dishes to make on baisakhi

मक्के की रोटी और सरसों का साग
01 / 05

मक्के की रोटी और सरसों का साग

बैसाखी पर मक्के की रोटी और सरसों का साग बनाना बेहतरीन हो सकता है। आप ट्रेडिशनल पंजाबी मक्के की रोटी को बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।

पीले चावल
02 / 05

पीले चावल

बैसाखी पर मिठाई के तौर पर खास पीले या मीठे चावल बनाना बेस्ट हो सकता है। घर आए मेहमानों को आप ये खास मीठे चावल सर्व कर सकते हैं।

लस्सी
03 / 05

लस्सी

पंजाब की शान लस्सी बैसाखी पर बनाने के लिए बहुत ही परफेक्ट हो सकती है। बैसाखी के साथ साथ गर्मियों में भी लस्सी पीना बेहतरीन हो सकता है।

पंजाबी कढी
04 / 05

पंजाबी कढी

बैसाखी के लिए आप पंजाबी कढी बना सकते हैं। टेस्टी कढ़ी को आप चावल, रोटी या पराठों के साथ खा सकते हैं।

खीर
05 / 05

खीर

बैसाखी त्योहार पर मिठाई के तौर पर आप लजीज खीर बना सकते हैं। चावल, मखाने, साबुदाने किसी की भी खीर बैसाखी पर बढ़िया लगेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited