बैसाखी पर जरूर बनाएं ये ट्रेडिशनल पंजाबी पकवान, नववर्ष का रंग-खुशियां हो जाएंगी और गहरी

tasty baisakhi special dishes see best punjabi dishes to make on baisakhi

01 / 05
Share

मक्के की रोटी और सरसों का साग

बैसाखी पर मक्के की रोटी और सरसों का साग बनाना बेहतरीन हो सकता है। आप ट्रेडिशनल पंजाबी मक्के की रोटी को बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।

02 / 05
Share

पीले चावल

बैसाखी पर मिठाई के तौर पर खास पीले या मीठे चावल बनाना बेस्ट हो सकता है। घर आए मेहमानों को आप ये खास मीठे चावल सर्व कर सकते हैं।

03 / 05
Share

लस्सी

पंजाब की शान लस्सी बैसाखी पर बनाने के लिए बहुत ही परफेक्ट हो सकती है। बैसाखी के साथ साथ गर्मियों में भी लस्सी पीना बेहतरीन हो सकता है।

04 / 05
Share

पंजाबी कढी

बैसाखी के लिए आप पंजाबी कढी बना सकते हैं। टेस्टी कढ़ी को आप चावल, रोटी या पराठों के साथ खा सकते हैं।

05 / 05
Share

खीर

बैसाखी त्योहार पर मिठाई के तौर पर आप लजीज खीर बना सकते हैं। चावल, मखाने, साबुदाने किसी की भी खीर बैसाखी पर बढ़िया लगेगी।