TATA IPL: जानिए क्या है हार्दिक पांड्या के टैटू बनवाने का राज
गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या महंगी घड़ियों, कार कलेक्शन और स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसके अलावा वो अपने टैटू को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं। ऐसे में देखिए हार्दिक का शानदार टैटू कलेक्शन और जानिए क्या है टैटू बनवाने के पीछे की वजह।
Believe टैटू
हार्दिक पांड्या ने एक हाथ पर “Believe” नाम का टैटू बनवाया है। जिसका मतलब होता है की आप विश्वास करना सीखे। लोगो पर विश्वास करें और आप खुद भी दूसरों का विश्वास जीते।
टाइगर टैटू
हार्दिक ने कई तरह के टैटू अपने शरीर पर बनवा रखे हैं। सभी टैटू में से टाइगर का यह टैटू उनका पसंदीदा है। टैटू जीतने की ताकत और साहस का ऐहसास देता है।
डॉगी पंजा टैटू
हार्दिक पेट लवर हैं। उन्होंने दो कुत्तों के पैड़ के टैटू अपनी गर्दन पर बनवाए हैं।
बेबी बर्थ डेट टैटू
हार्दिक ने अपने हाथ पर अपने बेटे के बर्थ डेट का भी टैटू बनवाया है।
गर्दन पर शांति का चिन्ह टैटू
हार्दिक पंड्या ने अपने गर्दन पर एक टैटू बनवाया है जिसका मतलब “शांति“ होता है।
शादी के तुरंत बाद ही हनीमून पर क्यों जाते हैं कपल्स,क्या होता है इसका मतलब
चप्पे-चप्पे पर होगा डर का एहसास, गोरखपुर से सिर्फ 79 किलोमीटर दूर है ये जंगल
गिलक्रिस्ट ने कर दी भविष्यवाणी, कब संन्यास लेंगे हिटमैन
श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, नया कप्तान और एक खिलाड़ी का करियर खत्म
सरकारी स्कूल से पढ़ी प्रियंका बनीं SDM, रैंक 23 लाकर PCS पास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited