TATA IPL: जानिए क्या है हार्दिक पांड्या के टैटू बनवाने का राज

गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या महंगी घड़ियों, कार कलेक्शन और स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसके अलावा वो अपने टैटू को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं। ऐसे में देखिए हार्दिक का शानदार टैटू कलेक्शन और जानिए क्या है टैटू बनवाने के पीछे की वजह।

01 / 05
Share

Believe टैटू

हार्दिक पांड्या ने एक हाथ पर “Believe” नाम का टैटू बनवाया है। जिसका मतलब होता है की आप विश्वास करना सीखे। लोगो पर विश्वास करें और आप खुद भी दूसरों का विश्वास जीते।

02 / 05
Share

टाइगर टैटू

हार्दिक ने कई तरह के टैटू अपने शरीर पर बनवा रखे हैं। सभी टैटू में से टाइगर का यह टैटू उनका पसंदीदा है। टैटू जीतने की ताकत और साहस का ऐहसास देता है।

03 / 05
Share

डॉगी पंजा टैटू

हार्दिक पेट लवर हैं। उन्होंने दो कुत्तों के पैड़ के टैटू अपनी गर्दन पर बनवाए हैं।

04 / 05
Share

बेबी बर्थ डेट टैटू

हार्दिक ने अपने हाथ पर अपने बेटे के बर्थ डेट का भी टैटू बनवाया है।

05 / 05
Share

गर्दन पर शांति का चिन्ह टैटू

हार्दिक पंड्या ने अपने गर्दन पर एक टैटू बनवाया है जिसका मतलब “शांति“ होता है।