बेशकीमती हीरों से सजा था मुकुट, बेचने पर मिले सिर्फ चिल्लर, आज इस हाल में है मुगलों के सिर का ताज

Bahadur Shah Zafar: मुगलों ने करीब 300 सालों तक भारत पर राज किया था। मुगल ना सिर्फ अपने युद्ध कौशल के कारण चर्चित थे बल्कि इतिहास के पन्ने उनकी विलासिता और शान-ओ-शौकत के किस्सों से भी पटे पड़े हैं। मुगलों की हर एक चीज से उनकी भव्यता झलकती थी। इसी में से एक था मुगल शहंशाहों के सिर पर सजने वाला मुकुट।

बहादुर शाह जफर का मुकुट
01 / 05

बहादुर शाह जफर का मुकुट

Bahadur Shah Zafar Crown: बहादुर शाह जफर आखिरी मुगल शासक थे। वह भी अपने पूर्वजों की तरह बेहद आलीशान जिंदगी जीते थे। कवि हृदय के बहादुर शाह जफर से जुड़ी बहुत सी चीजों का जिक्र अकसर होता रहता है। उन्हीं में से एक है उनका मुकुट।

मुकुट में जड़े थे अनमोल रत्न
02 / 05

मुकुट में जड़े थे अनमोल रत्न

बहादुर शाह जफर का मुकुट बेहद आलीशान था। उनके मुकुट में सोने चांदी से लेकर हीरे, पन्ने और रूबी जैसे बेशकीमती रत्न जड़े थे। आज उस मुकुट की कीमत का अंदाजा लगाएं तो सैकड़ों करोड़ होगी।

जेब देश से भगा दिये गए जफर
03 / 05

जेब देश से भगा दिये गए जफर

1857 में जब हिंदुस्तान की आजादी की चिंगारी भड़की तो सभी विद्रोही सैनिकों और राजा-महाराजाओं ने उन्हें हिंदुस्तान का सम्राट माना और उनके नेतृत्व में अंग्रेजों से लड़े। अंग्रेज जीत गए और बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार कर बर्मा भेज दिया।

मुकुट पहुंचा लंदन
04 / 05

मुकुट पहुंचा लंदन

बहादुर शाह के देश निकाले के बाद लाल किले में उनसे जुड़ी बेशकीमती चीजों की नीलामी हुई। नीलामी में अंग्रेज मेजर रॉबर्ट टाइटलर ने उनका मुकुट खरीद लिया। टाइटलर ने मुकुट इंगलैंड की क्वीन के सामने पेश किया।

आज कहां है लंदन
05 / 05

आज कहां है लंदन

इस बेशकीमती मुकुट के एवज में टाइटलर को बस £500 मिले, जिससे वे आजीवन नाखुश थे। यह रकम मुकुट की कीमत के सामने चिल्लर की तरह है। आज भी यह मुकुट लंदन के एक म्युजियम में रखा हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited