यूं ही नहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं गौतम अडानी, कामयाबी के लिए घोल कर पी चुके हैं ये बातें

गौतम अडानी देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। उनकी सफलता की कहानी किसी मसाल से कम नहीं। उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर संघर्षों का सामना कर तय किया है। आज उनकी गिनती दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान में की जाती है। उनके इस कामयाबी भरे सफर से कई ऐसी बातें हैं जो हर युवा को सीखनी चाहिए। आज यहां हम बताने जा रहे हैं कि क्या है गौतम अडानी की सफलता का राज।

01 / 06
Share

गौतम अडानी पर आरोप

देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। अमेरिकी कोर्ट ने अडानी के खिलाफ वारंट भी जारी किया है। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में दर्ज किए गए आरोपपत्र में दावा किया गया है कि गौतम अडानी, सागर आर. अडानी और वीनित एस. जैन ने एक जटिल साजिश रची, जिसके तहत अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने और फेडरल कानूनों का उल्लंघन किया गया। हालांकि अडानी ग्रुप की तरफ से इस मामले में बयान जारी कर कहा गया है कि हमपर लगाए आरोप बेबुनियादी हैं।

02 / 06
Share

कभी उम्मीद न छोड़ना

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ते। गौतम कहते हैं कि मैं बहुत ही आशावादी हूं। उनका मानना है कि विपरित परिस्थितियों में भी उम्मीदें नहीं छोड़नी चाहिए।

03 / 06
Share

हार न मानना

गौतम अडानी का कहना है कि वो कभी भी हार नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा,' Gautam Adani लोकतांत्रिक भारत की उपज है और हार मानना अडानी संस्कृति का हिस्सा नहीं रहा।

04 / 06
Share

रियल हीरो से इंस्पायर

गौतम अडानी रियल हीरोज से काफी इंस्पायर होते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान रुणिमा सिन्हा और किरण कनौजिया का नाम लेते हुए कहा कि बिना टांगों के भी दोनों ने अपनी हिम्मत और जज्बे के दम पर दुनिया जीती। मैं इनके जैसे रियल हीरो से इंस्पायर होता हूं।

05 / 06
Share

काम में दखलंदाजी नहीं

गौतम अडानी कभी अपने कर्मचारियों के कामकाज में दखलंदाजी नहीं करते। उनका कहना है कि हमारे सारे उद्योग पेशेवर लोग और काबिल CEO चलाते हैं। ऐसे में कामकाज में दखल देना सही नहीं।

06 / 06
Share

Business मॉडल

गौतम अडानी बिना बिजनेस मॉडल के कोई काम नहीं करते हैं। अडानी समूह एनर्जी, पोर्ट, लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, गैस, डिफेंस एवं एयरोस्पेस और एयरपोर्ट जैसे कई सेक्टर्स में काम करती है। ऐसे में उनका टारगरेट कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाना होता है। फिर मार्केट में लिस्ट करने का होता है।